एक्सप्रेस वे को बताया मील का पत्थर

एक्सप्रेस वे को बताया मील का पत्थर
Share

एक्सप्रेस वे को बताया मील का पत्थर,
मेरठ/दिल्ली से वाया एक्सप्रेस वे होकर मेरठ पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सफर के बाद गदगद नजर आए। उन्होंने इसकी मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि कहा कि दिल्ली देहरादून इकोनामी एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली और देहरादून के बीच दूरी घट गई है। मात्र दो से ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच जा सकेगा। यह एक्सप्रेस वे मील का पत्थर साबित होगा। यह हाइवे इतना शानदार बना है कि लोग हवाई यात्रा के मुकाबले सड़क मात्र से पहुंचना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि हवाई यात्रा में काम से कम 4 घंटे लगते हैं जबकि सड़क मार्ग से अब केवल ढाई घंटे में ही पहुंचा जा रहा है।
सोमवार को यहां बाईपास पर एक संघ के एक पदाधिकारी के परिवार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा के शासन में कनेक्टिविटी बढी है। देहरादून की कनेक्टिविटी सबसे शानदार है। दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है। देहरादून से और लखनऊ से सफर आसान हुआ है। देहरादून से करीब 40 हवाई जहाज की सेवाएं पूरे देश भर में चलती हैं। उत्तराखंड में इन्वेस्ट की अपार संभावनाएं हैं। गत वर्ष इन्वेस्टर समिट कराया गया जिसमें 3 लाख 54 हजार करोड़ के निवेश को के एमओयू हुए थे। इसमें से 77 हजार करोड़ परियोजनाओं पर धरातल में काम हो रहा है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश भले ही सीमांकन के कारण अलग है, मगर दोनों प्रदेशों में रहन-सहन और संस्कृति लगभग एक समान है। यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद के लोग उधम सिंह नगर और हरिद्वार, देहरादून में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में आवागमन आसान हुआ है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को पूरे साल चलने की योजना बनाई जा रही हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *