अफसर काे कोरोना-फैमली के सेंपल

अफसर काे कोरोना-फैमली के सेंपल
Share

अफसर काे कोरोना-फैमली के सेंपल, सिंगापुर से लौटे मेरठ के मेडिकल क्षेत्र के जाग्रति विहार लौटे अफसर में काेरोना की पुष्टि के बाद बुधवार को उनके परिजनों के जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लगभग 3 महीने बाद कोरोना का केस सामने आया है। मेरठ के एक सरकारी अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि अफसर हाल में ही सिंगापुर से यात्रा कर लौटे रहे हैं। माना जा रहा है कि वहीं से उन्हें संक्रमण हुआ है। शास्त्रीनगर निवासी सरकारी अधिकारी की उम्र लगभग 42 साल है। इनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 10 फरवरी को अफसर सिंगापुर से वापस मेरठ लौटे। तभी से गले में दर्द, सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार था। पहले घर में ट्रीटमेंट किया। इसके बाद भी बुखार ठीक नहीं हुआ हो तो निजी लैब में जांच कराई। निजी लैब से मिली रिपोर्ट में अधिकारी में कोविड संक्रमण निकला है। अब उनका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ केजीएमयू भेज दिया गया है।जिले में करीब चार माह बाद कोरोना का कोई मरीज मिला है। इनके परिवार के अन्य चार सदस्यों की भी कोरोना की जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग बुधवार को सैंपल लेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *