शिव कथा 15 से 21 दिसंबर तक

शिव कथा 15 से 21 दिसंबर तक
Share

शिव कथा 15 से 21 दिसंबर तक,

मेरठ। महादेव शिव जी की शिव महापुराण कथा का 15 से 21 दिसंबर तक शताब्दीनगर स्थित एक अध्ययन स्कूल के समीप खाली पड़े मैदान में होने जा रहा है। आयोजन का कार्य देख रहे अमन अग्रवाल बिल्डर ने बताया कि बुधवार को शिव महापुराण कथा का भूमि पूजन कराया होगा। यह भव्य आयोजन श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है। कथा मर्मज्ञ प्रदीप मिश्रा के मुख से शिव महापुराण सुनने  का सौभाग्य मेरठ, दिल्ली एनसीआर व वेस्ट यूपी के लोगों को प्राप्त होगा। अमन अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को पूरे विधिविधान के साथ वैदिक मंत्राें से भूमि पूजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सूबे की योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर व पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल रहेंगे।  विशिष्ठ अतिथियों में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धमेंन्द्र भारद्वाज, कमल दत्त शर्मा, यशवीर सिंह चेयरमैन उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ व विनित अग्रवाल शारदा प्रदेश संयोजक भाजपा उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ रहेगे। अमन अग्रवाल बिल्डर ने बताया कि श्री केदारेश्वर सेवा समिति संरक्षक डा. ब्रजभूषण, डा. रामकुमार गुप्ता,  बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल,सनी जैन सर्राफ तथा कृष्ण कुमार गुप्ता अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष ऋषि अग्रवाल, भाजपा नेता अंकित मनु भी भूमि पूजन में मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कथा के मुख्य यजमान पूनम बंसल व आशिष बंसल और रश्मि गोयल व संदीप गोयल हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *