अवैध लाइन शिफ्टिंग-जांच के आदेश,
मेरठ/ नाइस पार्क कालोनी में अवैध रूप से लाइन शिफ्टिंग मामले की शिकायत मिलने पर एमडी ने जांच के आदेश दिए हैं। विद्युत वितरण खंड तृतीय मोदीपुरम के अंतरगत ग्राम दुल्हेड़ा चौहान में विकसित नाइस पार्क कॉलोनी भाग 2 और 3 के विद्युतीकरण में बड़ा घोटाला किया गया है कॉलोनी का जो एस्टीमेट विभाग द्वार बनाया गया है उसे अधिक खंभे, तार और ट्रांसफार्मर कॉलोनी में लगाकर विभाग को भारी वितिय नुक्सान और बिल्डर को अवैध फायदा पहुंच गया है , इसके अलावा कॉलोनी के बीच से गुजरती हुई हाई टेंशन लाइन को बिना प्राकलन के शिफ्ट कर दिया गया है जबकी यह सारा कार्य नियमानुसार प्राकलन जमा करा कर टेंडर जारी करके एजेंसी के द्वारा करना चाहिए। एमडी को दी गयी शिकायत में आरोप है कि यह सारा कार्य पल्लवपुरम बिजली घर के जेई द्वारा किया गया है, जिसके लिए सेटिंग गेटिंग व विभाग को भारी राजस्व की हानि पहुंचाने के भी आरोप लगे हैं। ऐसे ही इंजीनियरो के कारण विद्युत विभाग 110000 करोड़ के घाटे में होने के करण निजी कंपनी को सौंपा जा रहा है। जिसकी जांच के लिए एमडी ने आदेश दिया है/