नशे से आजादी पखवाड़ा से संदेश

नशे से आजादी पखवाड़ा से संदेश
Share

नशे से आजादी पखवाड़ा से संदेश, मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस एंव आजादी की 75 वी वर्षगाठ “अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरठ ग्राम नगला शेखू ब्लाक रजपुरा में मदयनिषेध विभाग द्वारा “नशे से आजादी पखवाड़ा मनाया गया। जिसके अन्तर्गत एक प्रदर्शनी लगायी गयी, प्रदर्शनी में लगे चित्रों व सलोगन के माध्यम से ग्रामीण जनता को नशे कि बुराईयों से अवगत कराया गया। प्रदर्शनी स्थल पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी कराया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह कपूर, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत के द्वारा मद्यनिषेध विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  उक्त रैली नशा विरोधी नारे लगाते हुए सम्पूर्ण ग्राम में घुमती हुई पुनः वापिस पंचायत भवन पहुँची “नशे से आजादी पखवाड़ा” कार्यक्रम के अतंर्गत मे जनता को बताया कि अपराधों एवं दुर्घटनाओं की जननी है शराब, शराब पारिवारिक एवं सामाजिक विद्यटन के लिये उत्तरदायी है।   ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीति की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा भी अपने अपने विचार जन समुदाय के सम्मुख रखें तथा ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीण महिला द्वारा मदीरा से होने वाली बुराईयों से एक सम्पन्न परिवार किस प्रकार नशे के जाल में फँस कर अपने तथा अपने परिवार का भविष्य नष्ट कर देता है। उप क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, श्री वीरेन्द्र कुमार रस्तोगी ने ग्रामवासियों एवं उपस्थित जन समुदाय को नशे की बुराईयाँ बताते हुए नशा न करने का संकल्प दिलाकर नशा न करने की अपील की। इसके उपरान्त विभाग कि ओर से एक कठपुतली शो का आयोजन कराकर मनोरंजन के माध्यम से नशा न करने हेतु जाग्रत किया। भाषण एवं दौड़, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं को जिसमे दौड़ प्रतियोगिता मे बालिका वर्ग में प्रथम- मनीषा, द्वितीय-काजल, तृतीय-अंजैली तथा बालक वर्ग में प्रथम-भोलू, दवितीय-सुशील,तृतीय- गौरव, तथा महिला वर्ग में प्रथम नीलम, द्वितीय ज्योति,तृतीय गीता स्थान प्राप्त किया जिसमें विभागीय प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रयत्न फांउडेशन की अध्यक्षा कुमारी कृतिका भटनागर ने भी ग्रामवासियों को नशे न करने की अपील की।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *