संदिग्ध बंगलादेशियों के ठिकाने पर छापा, मेरठ कैंट के रजबन इलाके में रहने वाले कुछ कथित संदिग्ध बंगलादेशियों के ठिकाने पर खुफिया ऐजेन्सियों ने छापा मारा है। दरअसल भाजपा नेता पुनीत शर्मा ने इसकी शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि रजबन इलाके में संदिग्ध बंगला देशियों के रहने की उनकी शिकायत पर ही बुधवार को आर्मी इंटेलीजेंस व एलआईयू की टीम पहुंची थी। इस टीम के अफसरों ने यहां रजबन में रहकर कबाड़ पन्नी का काम करने वालों से सख्ती से पूछताछ की है। बताया जाता है कि जो लोग यहां रह रहे हैं उन्होंने खुद के बंगलादेशी होने की बात से एक सिरे से खारिज करते हुए बताया कि वो लोग बंगलादेशी नहीं बल्कि उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं। यहां मेरठ में अरसे से पन्नी व कबाड़ का काम कर गुजर बसर कर रहे हैं। इन परिवारों ने अपने आधार कार्ड व दूसरे दस्तावेजी साबूत भी दिखाए। लेकिन पता चला है कि ये लोग जांच ऐजेन्सियों को अपने दादा व पड़ दादा के दस्तावेजी सबूत नहीं दिखा सके। इनसे पूछताछ करने के बाद जांच ऐजेन्सी लौट गयी हैं। वहीं दूसरी ओर आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिन लोगों से जांच ऐजेन्सियों ने पूछताछ की है, वो लोग यहां से अब जाना चाहते हैं। यह भी पता चला है कि जहां इन्होंने अपना ठिकाना बनाया हुआ है, उस जगह को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश की जा रही है। यदि ये लोग वाकई बंगला देशी हैं और कैंट क्षेत्र में रह रहे हैं तो फिर थाना सदर बाजार पुलिस मेरठ पर भी सवाल उठता है। कि जो लाेग अरसे से यहां रहते आ रहे हैं उनकी भनक सदर पुलिस को क्या नहीं लगी। यह भी आरोप है कि इन लोगों ने दूसरे धर्म की युवतियों से शादी की है। हालांकि इस शादी को भी करीब डेढ़ साल से ज्यादा का अरसा हो चुका है। पुनीत शर्मा का कहना है कि वह मामले पर नजर बनाए हैं।