चार साल बाद मिला अधिवक्ता का मोबाइल

चार साल बाद मिला अधिवक्ता का मोबाइल
Share

चार साल बाद मिला अधिवक्ता का मोबाइल, पुलिस के हाथ लंबे होते हैं, देर हो सकती है, लेकिन यदि पुलिस अपनी पर आ जाए तो क्या नहीं कर सकती। मेरठ पुलिस ने यह साबित कर दिया। साबित ही नहीं किया बल्कि चार साल पहले मेरठ कचहरी से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से जेब काटकर चोरी किया गया आईपोन भी बरामद कर उसके मालिक के हाथों में सौंप दिया। यह पूरा मामला शहर के नामी अधिवक्ता राम कुमार शर्मा से जुड़ा है। राम कुमार शर्मा ने मोबाइल चोर गिरोह पकड़े पर उनसे बरामद किया गया आईपोन चार साल बाद ही सही लेकिन वापस मिल जाने पर उन्होंने एसएसपी प्रभाकर चौधरी का आभार जताया है, वहीं दूसरी ओर इस शानदार कारनामे को अंजाम देने वाली पुलिस टीम की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। उन्होंने गर्मजोशी में कहा कि मेरठ पुलिस जिंदाबाद। उन्होंने बताया कि  2018 में upper मुख्य न्यायिक 4th meerut की कोर्ट के अंदर से मेरी जेब काट कर iPhone 7 चुरा लिया गया था जिसकी रिपोर्ट थाना सिविल लाईन में मुक़दमा अपराध संख्या 245/ 18 अंतर्गत धारा 380 दर्ज है
उपरोक्त के बाबत High Court chief justice Uttar Pradesh को भी सूचित किया गया था की कोर्ट परिसर में भी कोई भी सुरक्षित नहीं है, जेबकतरों का बोलबाला है, चोरी के मोबाईल EV चोर को तलाश करने में police हमेशा उदासीन रहती थी मुक़दमा भी पंजीकृत नहीं हो पता है लेकिन मंगलवार को मेरठ की police द्वारा बड़ा काम जनहित में किया है शायद अब mobile चोरी की घटनाओं पर लगाम लगे इसका कमेला भी बंद ही जाये। अधिक्ता राम कुमार शर्मा ने इसके लिए पूरी टीम को Thanks बोला है।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *