योगी फरमान-मंत्री-अफसर करें संपत्ति का एलान

योगी फरमान-मंत्री-अफसर करें संपत्ति का एलान
Share

योगी फरमान-मंत्री-अफसर करें संपत्ति का एलान, भ्रष्टचार मुक्त शासन की ओर बड़ा कदम उठाते हुए सीएम योगी ने प्रदेश सरकार के सभी मंत्री व अफसरों को अपनी संपत्ति के एलान का फरमान जारी किया है। कैबिनेट की बैठक में सीएम ने अनेक निर्देंश व घोषणा जारी कीं। तमाम मंत्री व अफसर  समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें।  यूपी के सभी IAS और IPS अफसरों को भी CM के निर्देश, अपनी और परिवार की संपत्ति सार्वजनिक करनी होगी।  संपत्ति के बारे में हर जानकारी सार्वजनिक करेंगे नौकरशाह, संपत्तियों का विवरण जनता ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकेगी, मंत्री के परिजन शासकीय कामों में हस्तक्षेप न करें। सीएम, 6 माह, एक साल,2 साल, 5 साल में उपलब्धियां बताएं। CM, सभी कैबिनेट मंत्री प्रदेश के 18 मंडलों का भ्रमण करेंगे।  ‘कैबिनेट मंत्री के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, राज्यमंत्री रहेंगे’, ‘हर टीम को एक जनपद में कम से कम 24 घंटे रहना होगा’, वरिष्ठ मंत्री कम से कम दो जिलों का भ्रमण करें।  मंडलीय भ्रमण के दौरान एक मंडलीय समीक्षा बैठक होगी।  भ्रमण के दौरान जनता से संवाद जरूर करें मंत्री। , दलित/मलिन बस्ती में सहभोज का कार्यक्रम रखें।  मंत्री अनिवार्य रूप से सोमवारव मंगलवार को लखनऊ रहेंगे। शुक्रवार से रविवार तक क्षेत्र में जनता के बीच रहें।

सूर्य प्रताप शाही को मेरठ का दायित्व

लखनऊ- कैबिनेट मंत्रियों के भ्रमण के लिए मंडल आवंटित हुए, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आगरा मंडल का दौरा करेंगे, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक वाराणसी मंडल का दौरा करेंगे, सूर्यप्रताप शाही मेरठ और सुरेश खन्ना लखनऊ मंडल, स्वतंत्रदेव सिंह मुरादाबाद, बेबीरानी मौर्य झांसी मंडल, लक्ष्मी नारायण अलीगढ़, जयवीर सिंह चित्रकूट धाम मंडल, धर्मपाल सिंह गोरखपुर मंडल,नंदगोपाल गुप्ता बरेली, भूपेंद्र सिंह मिर्जापुर मंडल, अनिल राजभर प्रयागराज मंडल, जितिन प्रसाद कानपुर मंडल, राकेश सचान देवीपाटन मंडल, अरविंद शर्मा अयोध्या, योगेंद्र उपाध्याय सहारनपुर मंडल, आशीष पटेल बस्ती मंडल ,संजय निषाद आजमगढ़ मंडल.लखनऊ- मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, यूपी के सभी मंत्रियों को सीएम योगी का आदेश, 3 माह में अपनी और परिवार की संपत्ति सार्वजनिक करें- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्ताव पास,10 प्रस्तावों में 9 प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी,PWD को दी गई सिंचाई विभाग की जमीन,यूपी में 10 लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा,बेसिक शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ा,7 हजार रुपए की जगह अब 9 हजार रुपए मानदेय मिलेगा,2 हजार रुपए अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया गया,रसोइया के मानदेय को भी 1500 से बढ़ाकर 2000 किया गया,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा को लेकर प्रस्ताव मंजूर,विधानसभा सत्र में जो प्रस्ताव आएंगे उसके लिए कमेटी बनी,इस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश खन्ना होंगे, कुल 5 सदस्य होंगे,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को एंबुलेंस,12 पेट्रोलिंग वाहन मिलेंगे,PGI में मरीजों के तीमारदारों के लिए भवन निर्माण होगा,सिंचाई विभाग की 5,393 वर्ग मीटर जमीन को लेकर प्रस्ताव पास,जमीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को ट्रांसफर करने की मंजूरी

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *