IIMT-कॉलेज में अटल आइडिया थॉन

IIMT-कॉलेज में अटल आइडिया थॉन
Share

IIMT-कॉलेज में अटल आइडिया थॉन,

आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में अटल आइडियाथॉन का आयोजन
– स्टार्टअप के लिए पहुंचे देश-विदेश के इन्वेस्टर्स
मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में इनोवेशन हब यूपी, एकेटीयू के सहयोग से आईआईएमटी स्टार्टअप लॉन्च पैड फाउंडेशन द्वारा अटल आइडियाथन और स्टार्टअप-कम-इन्वेस्टर्स मीट 2024 आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय चेयरमैन आईआईएमटी समूह योगेश मोहनजी गुप्ता, आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, एसोसिएट जनरल मैनेजर एचसीएल टेक्नोलॉजीज नोएडा, मनोज कुमार शर्मा निदेशक आद्या टेक्नो बाइट्स प्रा0 लिमिटेड, नोएडा और डॉ. विख्यात सिंघल संयोजक, द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गयी। इस कार्यक्रम में मोनाड यूनिवर्सिटी, हापुड, केआईईटी, गाजियाबाद, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ और आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेरठ जैसे प्रसिद्ध संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 30 टीमों ने भाग लिया। इन प्रतिभाशाली टीमों ने आइडियाथन और स्टार्टअप प्रतियोगिता में अपने रचनात्मक और नवीन विचारों का प्रदर्शन किया।
आईआईएमटी, केआईईटी और मोनार्ड विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता का स्थान प्राप्त किया। मुख्य वक्ताओं में डॉ. गौरी मिश्रा, वैज्ञानिक और प्रमुख (आणविक निदान प्रयोगशाला), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल नोएडा, डॉ0 राहुल शर्मा सहायक संकाय टेक्सास विश्वविद्यालय अमेरिका, डॉ. देवराज प्रिंसिपल लिबर्टी कॉलेज काठमांडू, नेपाल, डॉ. निवेदता जेना इनोवेशन एनेबलर सीओओ डीबीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस बायो इनक्यूबेटर, महीप सिंह, हेड इनोवेशन हब-यूपी, एकेटीयू लखनऊ शामिल रहे। निशांत जैन, निदेशक, अनंत एंटरप्राइजेज और गौरव जैन, निदेशक, के आर इंडस्ट्रीज ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. साक्षी शर्मा ने किया। आयोजन में डॉ. शैलेश कुमार गुप्ता और दीपक गर्ग, सहदेव सिंह तोमर और शिखा दुबे का उल्लेखनीय योगदान रहा। निर्णायक मंडल में डॉ. शुभा द्विवेदी, हरलीन गिल और संदीप वर्मा शामिल रहे।
आईआईएमटी समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि कैसे उद्यमिता न केवल देश के विकास में योगदान देती है बल्कि व्यक्तियों को व्यक्तिगत सफलता और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में भी मदद करती है। निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार व कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रसिद्ध सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लोगो डिजाइनिंग एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के शक्ति सृजन क्लब द्वारा ‘लोगो डिजाइनिंग एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रबंधन विभाग से रेखा तोमर, बीटेक विभाग से कीर्ति व नेहा विजेता रहे। प्रतियोगिता आयोजन में डॉक्टर वंदना अग्रवाल ,शिखा दुबे, जोली शर्मा तथा शिवानी अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *