IIMT में सात दिनी एफडीपी

IIMT में सात दिनी एफडीपी
Share

IIMT में सात दिनी एफडीपी, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आरंभ हुआ। इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का विषय इंडस्ट्री 5.0 में चुनौतियां तथा अवसर। उद्घाटन सत्र में बीएसएनएल से नितिन गर्ग ने इंडस्ट्री 4.0 तथा इंडस्ट्री 5.0 के बारे में सारगर्भित लेक्चर दिया। अपने लेक्चर में नितिन गर्ग ने बताया कि भारत अभी इंडस्ट्री 4.0 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है तथा साथ-साथ इंडस्ट्री 5.0 की भी तैयारी कर रहा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की आज के डिजिटल युग मे सभी नई तकनीकें मानव केंद्रित हो तथा वातावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले हो। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर शिवानी पांडे ने किया। इंजीनियरिंग स्कूल के डीन डॉक्टर यतेंद्र चतुर्वेदी जी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा इस सात दिवसीय प्रकृति डेवलपमेंट प्रोग्राम में अपने सहयोग की अपील की। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समन्वयक तथा प्रथम वर्ष के विभागाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने प्रथम सत्र में फैकेल्टी डेवलपमेंट के विभिन्न उद्देश्यों को चिन्हित किया। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे समन्वयक डॉ पंकज सिंह ने प्रथम सत्र के अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। अपराहन सत्र में शारदा यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर निहार रंजन रॉय ने इंडस्ट्री 5.0 में साइबर सिक्योरिटी की महत्ता पर अपना व्याख्यान दिया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल तथा कुलपति डॉक्टर दीपा शर्मा ने प्रोग्राम के सफल होने की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय प्रताप सिंह, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, अर्चना जैन, सौरभ कुमार सोनी, अनूप कुमार, गौरव कुमार तथा निधि बंसल आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *