सोफिया के खिलाफ जेडी को ज्ञापन

सोफिया के खिलाफ जेडी को ज्ञापन
Share

सोफिया के खिलाफ जेडी को ज्ञापन, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विपुल सिंघल के नेतृत्व में ओंकार शुक्ल मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ को जी आई सी स्थित कार्यालय पर अंग्रेजी माध्यम के सोफिय गर्ल्स स्कूल में अंग्रेजी माध्यम का सहारा ले उर्दू की पढ़ाई कराकर हिंदू संस्कृति को खत्म किए जाने के संदर्भ में मिला। संज्ञान में लाया गया कि मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल में Orient Black Swan हैदराबाद द्वारा प्रकाशित Gulmohar 2 के नाम से अंग्रेजी की पुस्तिका कक्षा 2 के  प्रथम अध्याय में अम्मी और अब्बू का उपयोग माता-पिता के लिए किया गया है, और भावार्थ में स्पष्ट दर्शाया गया है कि अम्मी अब्बू मदर और फादर होते हैं। हिंदू संस्कृति के अनुसार मदर और फादर को माता /माँ और पिता कहा जाता है तथा उन्हीं शब्दों का उपयोग किया जाना चाहिए। अंग्रेजी पुस्तक में अम्मी और अब्बू का उपयोग सर्वदा अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण है। सोफिया गर्ल्स स्कूल एक गलत नीति के तहत उत्तर भारत के किसी भी पब्लिशर की किताब ना लगाते हुए हैदराबाद के एक विशेष वर्ग की संस्कृति को मेरठ में फैलाने के उद्देश्य से इस किताब को पाठ्यक्रम में लगाया। गुलमोहर टू पुस्तक ना केवल मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल में लगाई गई है परंतु आईसीएससी माध्यम के अंग्रेजी विद्यालयों में यह किताब अधिकांश स्कूल में लगी है। यह एक गंभीर विषय है तथा धार्मिक मान्यताओं पर घोर प्रहार है । अभी शैक्षिक वर्ष का आरंभ मात्र है और त्वरित कार्यवाही से ऐसी धर्म विरोधी सोच को विराम लगाया जा सकता है और बच्चों के शैक्षिक यात्रा में कोई अवरोध भी नहीं होगा।मामले की जांच करा कर मुख्यमंत्री  को भी अवगत कराए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष विपुल सिंघल, जिला महामंत्री नवीन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, जिला उपाध्यक्ष ललित गोयल, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मंत्री प्रखर गोयल , अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *