कथा के लिए किया है ट्रेफिक ड्राइवर्ट

कथा के लिए किया है ट्रेफिक ड्राइवर्ट
Share

दिल्ली रोड से निकला है तो जरा ठहरिये!
प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के लिए किया है ट्रेफिक ड्राइवर्ट
मेरठ/पंडित प्रदीप मिश्रा 15 दिसंबर से मेरठ के शताब्दीनगर कथा स्थल पर शिव महापुराण कथा का पाठ करेंगे। 21 दिसंबर तक यह कथा चलेगी, जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। सात दिन इस निर्धारित रूट पर भारी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। तय रूट से ही यह वाहन अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकेंगे।
प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने बताया कि 15 दिसंबर से शुरू हो रही शिव महापुराण कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। परतापुर के शताब्दीनगर में कथा स्थल है, ऐसे में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो, उसे ध्यान में रखकर दिल्ली रोड पर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। विनय कुमार शाही ने बताया कि 15 से 21 दिसंबर तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। कोई भी भारी वाहन इस रूट पर प्रवेश नहीं कर पाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के 25 ड्यूटी प्वाइंट तैयार किए गए हैं।

ऐसे चलेंगे भारी वाहन
– हापुड़ से ट्रांसपोर्ट नगर : हापुड़ से आने वाले भारी वाहन खरखौदा थाना तिराहा से मोहिउद्दीनपुर होकर परतापुर एनएच 58 के रास्ते बागपत फ्लाई ओवर के नीचे से ट्रांसपोर्ट नगर जाएंगे।
– टीपीनगर से हापुड़ : ट्रांसपोर्ट नगर व आस पास से जिन भारी वाहनों को हापुड़ जाना है, वह शॉप्रिक्स मॉल चौराहे से बिजली बंबा बाइपास होकर हापुड़ की ओर बढ़ेंगे।
– परतापुर से शॉप्रिक्स माल तिराहा : परतापुर इंटरचेंज से कोई भारी वाहन शॉप्रिक्स मॉल की तरफ नहीं जाएगा। इसी तरह शॉप्रिक्स मॉल से भी कोई भारी वाहन दिल्ली रोड की तरफ नहीं बढ़ेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *