SP City से मिले मंडप कारोबारी

SP City से मिले मंडप कारोबारी
Share

SP City से मिले मंडप कारोबारी, मेरठ मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कारोबारी समस्याओं को लेकर एसपी सिटी पीयूष कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में  अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, वाइस चेयरमैन गिरीश मित्तल शामिल रहे। एसपी सिटी ने  मंडप परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा मुख्यता परिसर के मुख्य गेट से मुख्य मार्ग के दोनों ओर , जिस स्थान पर फेरे होते हैं , जहां डीजे पर डांस होता है तथा हर उस स्थान पर जहां चोरी अथवा गैर कानूनी हरकत होने की आशंका हो वहां लगने अति आवश्यक है।  सभी मंडप अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द लेकर अपने परिसर को अग्नि से बचाव के लिए दुरुस्त करें। कार्यक्रम बुक करते समय आयोजन करता से एक शपथ पत्र अवश्य लें जिस पर अंकित हो कि आयोजनकर्ता बिना आबकारी विभाग से लाइसेंस लिए मदिरा का प्रयोग नहीं करेंगे, डीजे रात्रि 10:00 बजे के बाद नहीं बजायेंगे,  बैंकट हॉल परिसर में अपने द्वारा लाए गए कीमती सामान की देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं आयोजनकर्ता की होगी,  मेहमानों द्वारा लाई गई गाड़ियां इस प्रकार लगाई जाएंगी कि वह सड़क पर अवरोध पैदा ना करें,  विवाह क कार्यक्रम में अगर बैंड बुक किया जाता है तब वह चढ़त इस प्रकार करेंगे कि मुख्य मार्ग पर यातायात को अवरुद्ध न करे , जिस मंडप परिसर में चढ़त के लिए स्थान हो वहां चढ़त मंडप परिसर के अंदर ही करेंगे,  मुख्य मार्ग पर बारात व आतिशबाजी नहीं करें,  मंडप परिसर अथवा परिसर के बाहर हर्ष फायरिंग आयोजनकर्ता तथा उसके मेहमानों द्वारा नहीं की जाएगी। । महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि पिछले कुछ समय से बाहरी व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के दौरान चोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिन पर रोक लगाये जाने की आवश्यकता है, साथ ही सभी मंडप साथियों से अनुरोध क्या की बुकिंग करते समय आयोजन कर्ता से निवेदन करें कि वह मंडप परिसर में भारी नकदी अथवा कीमती सामान लेकर ना आए, जो भी लेनदेन करना है वह लड़के वालों के साथ घर पर ही कर लें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *