सदर जैन मंदिर मामले में FIR तय,
मेरठ। एडीजी के आदेश सीओ सदर द्वारा सदर दुगार्बाड़ी स्थित 1008 श्री पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मामले की गयी जांच के संबंध में एसएसपी ने मंगलवार पूरा प्रकरण समझने के लिए मामले का खुलासा करने वाले ऋषभ एकाडेमी के सचिव सीए डा. संजय जैन से पूरा प्रकरण समझा। दरअसल एसएसपी डा. विपिन ताडा द्वारा बुलाए जाने पर सीए डा. संजय जैन मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसएसपी को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर डिप्टी रजिस्ट्रार की जांच के बाद सीओ सदर को भेजी गई रिपोर्ट एसएसपी के सामने रख दी। इस रिपोर्ट में सीओ सदर से घपले घोटालों में शामिल खुद को मंदिर के पंचों में शुमार करने वाले अनिल जैन बंटी के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। इससे पहले एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी पूरे मामले को लेकर डा. संजय जैन से प्रकरण की जानकारी ले चुके हैं। एसपी सिटी ने यहां तक कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी संस्था में किसी पद पर ही नहीं है और वह यदि इस्तीफा देने की बात करता है जैसा कि अनिल बंटी द्वारा कहा गया है तो फिर मामला बेहद गंभीर है। मंगलवार के घटनाक्रम के बाद अब इस मामले में थाना सदर बाजार में एफआईआर तय मानी जा रही है।
@Back Home