सांसद वाजपेयी ने लगायी सौगातों की झड़ी

सांसद वाजपेयी ने लगायी सौगातों की झड़ी
Share

सांसद वाजपेयी ने लगायी सौगातों की झड़ी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सासंद डा. लक्ष्मीकांत  वाजपेयी ने मेरठ वालों के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है। इन नयी सौगातों में हवाई उड़ान की तैयारी तथा कंकरखेड़ा में आयुष्मान अस्पताल भी शामिल है। इस अस्पताल में यूनानी, आयुर्वेव व होम्योपैथी पद्धति से इलाज की सुविधा मुहैय्या करायी जाएगी। अब बात की जाए हवाई उड़ान के लिए राज्सभा सांसद की कवायदों के रंग लाने की। इस संवाददाता से बात करते हुए डा. वाजपेयी ने जानकारी दी कि मेरठ से हवाई उड़ान के लिए जमीन मौजूद है, किसी प्रकार की जमीन खरीद की जरूरत नहीं है। उन्होंने तफ्सील से जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ATR-72 जहाज उड़ाया जा सकता है। यह बात डा. वाजपेयी लगातार शासन व नागरिक उड्डयन विभाग को समझा भी रहे हैं। उड़ान का लाइसेंस देने का काम DGCA भारत सरकार का है। पिछले 15 दिन के दौरान  अपर निदशेक DGCA के साथ हुई तीन बैठकों में तय हुआ कि यदि दो सौ मीटर चौड़ी तथा 27 सौ मीटर से 3 हजार मीटर के बीच की लंबी जमीन उपलब्ध है तो अन्य व्यवस्था कर लाइसेंस दिया जा सकता है। डा. वाजपेयी की ऐयर पोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के संग भी बैठक हुई  जिसमें सूबत के साथ उन्हें दिखाया गया कि मेरठ में दो सौ मीटर चौड़ी तथा 27 सौ मीटर से 3 हजार मीटर उपलब्ध है। एक इंच भी जमीन खरीदनी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरठ के अफसरों से एक नाप बनाकर उनके साइन करा दो बाकि रही टैंडर की बात तो उसकी अनुमति डा. वाजपेयी व चेयरमैन एयरपोर्ट आथारिटी की मौजूदगी में  ले ली जाएगी। नई बाउंड्री वाल व नई हवाई पट्टी जो कि चालिस मीटर चौड़ी तथा 27 सौ से 3 हजार मीटर लंबाई बनेगी। वर्तमान हवाई पट्टी 1470 मीटर लंबी व 23 मीटर चौड़ी है। प्रस्तावित हवाई पट्टी के दोनों ओर 85 मीटर कच्ची जमीन रहेगी व बाउंड्री वाल बनेगी।  हवाई पट्टी के मेरठ साइड व लखनऊ साइड 15 मीटर खाली स्थान होगा तथा 60 मीटर रेसा यानि कच्ची जमीन होगी।

पचास बैड का आयुष्मान अस्पताल बनेगा कंकरखेड़ा में

राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि कंकरखेड़ मार्शल पिच में पंचास हजार मीटर जमीन जल्द ही मिलने जा रही है जिस पर पचास बैड का आयुष्मान अस्पताल स्थािपत किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा मेरठ में पचास बेड के आयुष्मान अस्पताल की स्थापना हेतु राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन से जमीन कंकरखेड़ा  मार्शल पिच में उपलब्ध हो गयी है।इस अस्पताल में यूनानी, आयुर्वेव व होम्योपैथी पद्धति से इलाज की सुविधा मुहैय्या करायी जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *