जेपी परिवार में प्रदीप मिश्रा,
MEERUT/शिव महापुराण कथा के लिए मेरठ पहुंचे प्रदीप मिश्रा शनिवार को बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल के वेस्ट एंड रोड स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उनका जय प्रकाश अग्रवाल व अमन अग्रवाल के परिवार के सदस्यों ने भावभीना स्वागत किया। वह काफी समय यहां रूके। इस मौके पर उन्होंने मेरठ वालों के स्वागत सत्कार व उनके धर्म के प्रति आस्था की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि मेरठ में आना बहुत अच्छा रहा। यहां के लोग बहुत आस्थावान हैं। उन्होंने मेरठ की महिलाओं व बच्चों की धार्मिक भावनाओं व महादेव के प्रति अगाध श्रद्धा की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कथा के उपरांत शनिवार को आयोजन से जुडेÞ व श्री केदार समिति के संरक्षक जय प्रकाश अग्रवाल बिल्डर के वेस्ट एंड रोड आवास पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। यहां कुछ देर रूकने के बाद वह मध्य प्रदेश के सिहोर के लिए रवाना हो गए। परतापुर टोल तक उन्हें बिल्डर अमन अग्रवाल आदि विदा करने पहुंचे।