शिवसेना का नशा बन्दी अभियान,
मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर के निर्देश पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नगर मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में शिवसेना पदाधिकारियों ने नशाबंदी के पोस्टर-बैनर हाथों में लेकर हापुड़ अड्डे पर नशाबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हुऐ कहा कि आज समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के कारण जहां परिवार टूट रहें हैं, वहीं अपराध को भी बढ़ावा मिलता है, इसी लिए शिवसेना ने समाज में नशाबंदी जागरुकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान में युवा सेना जिलाध्यक्ष अवनीश आर्य, झूग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष रजत सिंह, महानगर सचिव वसीम ठेकेदार, नौशाद डान, तरूण सिंह, समीर, अबरार, सुहैब,नजाकत, फैजल, नाजिम, बिट्टू, शाहनवाज, अमरनाथ, अजमल, इम्तियाज चौधरी, बोस सिद्धार्थ आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।
मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर के निर्देश पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नगर मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में शिवसेना पदाधिकारियों ने नशाबंदी के पोस्टर-बैनर हाथों में लेकर हापुड़ अड्डे पर नशाबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हुऐ कहा कि आज समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के कारण जहां परिवार टूट रहें हैं, वहीं अपराध को भी बढ़ावा मिलता है, इसी लिए शिवसेना ने समाज में नशाबंदी जागरुकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान में युवा सेना जिलाध्यक्ष अवनीश आर्य, झूग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष रजत सिंह, महानगर सचिव वसीम ठेकेदार, नौशाद डान, तरूण सिंह, समीर, अबरार, सुहैब,नजाकत, फैजल, नाजिम, बिट्टू, शाहनवाज, अमरनाथ, अजमल, इम्तियाज चौधरी, बोस सिद्धार्थ आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।