स्कूल का शानदार सालाना जलासा

स्कूल का शानदार सालाना जलासा
Share

स्कूल का शानदार सालाना जलासा,

-कृष्णापुरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन-
मेरठ²उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी नगर क्षेत्र में वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिमांशु अग्रवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, निवर्तमान वर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, वार्ड पार्षद निशा परवीन, पार्षद पंकज गोयल, पार्षद अरुण मचल एवं क्षेत्र के सम्मानित अभिभावक आदि ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत गान द्वारा एवं तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा 50 मीटर दौड़ ,100 मीटर दौड, लेमन दौड़ में शामिल हुए। विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन कराया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।  विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थिति देने वाले छात्रों को और आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिए गए विद्यालय में सहयोग करने और और विद्यालय के विकास के लिए निरंतर अपना मार्गदर्शन देने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।  विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन कौशिक द्वारा वार्षिकोत्सव, शारदा कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में मनीषा जैन, सविता सुल्तान, प्रति जैन, मीनाक्षी गुप्ता एवं जाकिर अली आदि का विशेष सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *