धर्म गुरू आए प्रशासन के साथ

धर्म गुरू आए प्रशासन के साथ
Share

धर्म गुरू आए प्रशासन के साथ, बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का तमाम धर्म गुरूओं ने स्वात किया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में तमाम धर्म गुरूओं ने कहाकि सभी को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए टीकाकरा अभियान को आगे बढ़ा चाहिए। टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ हैं। दरअसल  जिलाधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में आज धर्मगुरुओ की एक सभा का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया । जिसमें नियमित टीकाकरण को बढ़ाने के लिए तथा प्रतिरोधी परिवारों के प्रतिरोध को दूर करने के लिए जनपद मेरठ के टीकाकरण विभाग की ओर से एक नए अभियान नमस्ते वैक्सीन का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी  के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अमित मोहन  एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा पार्टनर मित्रों ने किया । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि टीकाकरण विभाग समस्त सामाजिक , राजनीतिक एवं धार्मिक बुद्धिजीवियों तथा पत्रकार बंधुओं सेसे निवेदन कर रहा है ,कि अपने मित्रों ,परिचितों के साथ अभिवादन के पश्चात जलपान ग्रहण करने से पहले एक बार परिवार के लोगों से निवेदन करें कि क्या उन्होंने अपने परिवार के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण पूर्ण रूप से करा लिया है । समस्त धर्म धर्म गुरुओं ने इस महाअभियान से जुड़ने तथा इस को गति प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *