आबूलेन के कारोबारी का मोबाइल हैक
होटल कारोबारी का मोबाइल हैक दोस्तों से मांगी रकम
मेरठ। सदर बाजार थाना के आबूलेन स्थित नवीन होटल के मालिक सुरेश सज्जनहार का मोबाइल नंबर अज्ञात हैकरों ने हैक कर दिया। उनके मोबाइल में जितने भी नंबर थे उनमें से कुछ से हैकर ने तीस हजार की रकम की मांग की थी। ऐसी ही मांग भाजपा नेता व होटल कारोबारी विपुल सिंहल से भी की गयी। विपुल सिंहल रकम देने को तैयार भी हो गए, लेकिन जब हैकर ने कहा कि वह दूसरा नंबर व लिंक भेज रहे हैं जिस पर रकम भेजनी है तो विपुल सिंहल को शक हुआ। उन्होंने सुरेश सज्जनहार से किसी प्रकार प्रयास कर संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी तो वह खुद हैरान हो गए। इस मामले को लेकर बाद में विपुल सिंह व सुरेश सज्जनहार थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।