चिकित्सा महासंघ का प्राचार्य को ज्ञापन, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल प्रताप राणा ने बुधवार को मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता को कर्मचारियों की सुविधा के मददे नजर कैशलेस कारर्ड बनवाने के लिए और पच्चीस फीसदी प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा। प्रधानाचार्य से कपिल राणा के साथ मिलने वालों में मिलने वालोंं मैं लैब टेक्नीशियन अध्यक्ष मनोज कुमार महामंत्री आदेश कुमार खेमकरन यादव धर्मेन्द्र कुमार आदि भी शामिल रहे। कपिल ने बताया कि प्रधानाचार्य ने उनकी बात ध्यान पूर्वक सुनी और मांग पत्र पढ़ा। उन्होंने मांग पत्र के संबंध में समुचित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है। कपिल राणा ने बताया कि पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैश लेस योजना सरकारी कर्चारियों के लिए 12 मई 2022 के शासनादेश संख्या एसईसीटीएस/444/दिनिई/2020/612 के क्रम में लागू कर दी गयी है। उन्होंने प्रधानाचार्य से आग्रह किया कि मेडिकल या अस्पताल परिसर में किसी लिपिक को यह दायित्व देकर मेडिकल कालेज व अस्पताल में कार्यरत कर्चारियों के स्टेट हैल्थ कार्ड बनवा दिए जाएं। कपिल राणा ने इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा घोषित पच्चीस फीसदी कोविड डयूटी का प्रोत्साहन भत्ता भी यथाशीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग प्रधानाचार्य मेडिकल से की है। कपिल राणा का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रधानाचार्य शीघ्र ही गुड न्यूज मेडिकल कालेज व अस्पताल के कर्चारियों को देंगे।