बैठक में समीति की घोषणा

बैठक में समीति की घोषणा
Share

बैठक में समीति की घोषणा,

मेरठ। मंगल पांडे नगर स्थित मीडिया सेंटर में मेरठ के पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य एजेंडा प्रेस क्लब की पुनः स्थापना व पत्रकारों के हित की रक्षा करना मुख्य बिंदु रहे। इस बैठक की अध्यक्षता इंद्र मोहन आहूजा व संचालन दिनेश चंद्रा ने की।
बैठक के प्रारम्भ में मुख्य एजेंडे पर चर्चा करते हुए प्रेस क्लब के संविधान के गठन करने पर विचार विमर्श किया गया। तीन वरिष्ठ पत्रकार इंद्र मोहन आहूजा (दैनिक युवा रिपोर्टर) वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा और मुकेश गोयल ( दैनिक हिन्दू)को संविधान समीति के लिए नामित किया गया । हालांकि इन नामों को लेकर पत्रकार अतुल माहेश्वरी ने विरोध करते हुए कहा पुरानी समीति सदस्य को न बनाया जाए वही पत्रकार मुकेश गुप्ता ने इंद्र मोहन आहूजा के नाम का विरोध किया इस दौरान बैठक में पत्रकारों के बीच तीखी नौकझौक हुई। अंत: आखिर में इन तीनों नामों पर बैठक में घोषणा कर दी गई। इससे पूर्व वरिष्ठ पत्रकार अशोक टाइगर (दैनिक वीर अर्जुन) ने अपने सुझाव रखते हुए कहा प्रैस क्लब कार्यकारिणी के गठन के समय में पत्रकारों की संख्या के अनुपात को ध्यान में रखते हुए संपादक/संस्थानों के मालिक व पत्रकारों की संख्या बराबर रखीं जाए, 51 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई जाए वहीं दैनिक जागरण में रहे वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा ने कहा वोटिंग का अधिकार सभी को नहीं दिए जाने चाहिए, इसके पीछे उन्होंने कहना था कि कुछ समाचार पत्र अपने बैनर से बाहरी लोगों को रखकर इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा लियाकत मंसूरी मुकेश गुप्ता आदि पत्रकारों ने अपने सुझाव रखे। अंत में दिनेश चंद्रा ने कहा कि समिति जो भी संविधान बनाएगी उसे रविवार को प्रस्तुत कर सभी पत्रकारों की राय ली जाएगी और उसके बाद सभी पत्रकार इस पर अपना विचार रखेंगे इसके पश्चात संविधान बनाकर कार्य किया जाएगा।
बैठक में विपिन हरित (दिव्य चैनल), हाशमे आलम (जन माध्यम) सुल्तान अहमद, गौरव, राहुल ठाकुर ( दैनिक विधान केसरी), विकास दीप त्यागी (दैनिक यूरेशिया), आकाश कुमार (दैनिक जनवाणी), संजीव तोमर, संजीव शर्मा, राजेश शर्मा, अशोक गोस्वामी, अक्षय भारद्वाज, शाहीन परवीन, पूजा रावत, नावेद खान, रिदा खान, लियाकत मंसूरी, संदीप चौधरी, अशोक टाइगर व नरेंद्र शर्मा आदि पत्रकार शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *