कमिश्नर व डीएम से मिलने का निर्णय, संयुक्त व्यापार संघ मेरठ का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष नवीन गुप्ता की अध्यक्षता मेंं शीघ्र ही मंडलायुक्त सुरेन्द्र कुमार व जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिलेगा। दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को व्यापार संघ निर्वाचित का यह प्रतिनिधि मंडल महानगर के अनेक बाजारों व इलाकों में सफाई व जलभराव की समस्या से अवगत कराएगा। संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित की एक आवश्यक बैठक बुधवार को कैंप कार्यालय संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री संजय जैन के कार्यालय शास्त्री नगर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने की तथा संचालन महामंत्री संजय जैन ने किया। बैठक में मेरठ महानगर के बाजारों की सफाई, अतिक्रमण व जलभराव की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। नवीन गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों से इस संबंध में अपनी बात रखने को कहा। सभी ने अपनी अपनी बात रखीँ। नवीन गुप्ता ने भी कुछ सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मानसून आ जाएगा। बारिश शुरू हो जाएंगी। उससे पहले जरूरी है कि नगर निगम एक तो महानगर के सभी नालों की सफाई समुचित तरीके से कराए ताकि बाजारों में जलभराव न हो तथा व्यापारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में नगर निगम के अतिक्रमण अभियान पर भी चर्चा हुई। नवीन गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही डीएम व कमिश्नर से मिलने का समय लेंगे। तत्पश्चात संयुक्त व्यापार संघ के सभी पदाधिकारी जन समस्याओं को लेकर डीएम व कमिश्नर से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि महानगर के व्यापारी वर्ग की अनेक समस्या हैं। हालांकि उनका संगठन पहले भी इसको लेकर आवाज उठाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से व्यापारियों के सामने जाे समस्याएं आ रही हैं उनक पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी सरीखे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा अनिवार्य है। बैठक में मौजूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल उपाध्यक्ष संजीव रस्तोगी सरदार नरेंद्र सिंह करनैल गौरव शर्मा मंत्री राकेश लोहिया अजय चंद्रा तिलक नारंग सुनील वर्मा तरुण गोयल गौरव परिधान परविंदर त्यागी अपार मेहरा सुधांशु पाराशर संजीव जिंदल विकास गिरधर मीडिया प्रभारी व मंत्री अमित बंसल व्यापारी नेता दिनेश अग्रवाल आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।