DIG की समीक्षा में चौकसी की हिदायत,
मेरठ/ डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने होली व ईद पर अलर्ट की हिदायत दी है। डीआईजी नैथानी ने बुधवार को हापुड़ में स्थानीय अभिसूचना ईकाई (एलआईयू) का वार्षिक निरीक्षण एवं मिशन शक्ति व आॅपरेशन कन्विकशन से सम्बन्धित अभियोजन एवं मॉनिटरिंग सैल के कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर सभी राजपत्रित अधिकारियों की मासिक समीक्षा भी उन्होंने की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान एसपी हापुड ज्ञानंजय कुमार सिंह, एएसपी आदि भी मौजूद रहे। डीआईजी ने कहा कि त्यौहारो के दृष्टिगत कडी नजर बनाये रखें, छोटी से छोटी साम्प्रदायिक घटनाओ पर एलआईयू सतर्क दृष्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराये। विदेशी नागरिकों के आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जाये इसके लिए होटल आदि समय से सूचना दें। जमात में आने वाले व जमात के लिए बाहर जाने वाले लोगों के बारे में सूचना संकलन कर समय से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आॅपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अभियोग चिन्हित कर प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा कराई जाये। एसपी कन्विक्शन पोर्टल पर सजा का विवरण अपलोड कराएं, कोर्ट में विचारधीन सबसे पुराने 100 केसो की फाइल तैयार करें और उसमें शीघ्र गवाही पूर्ण करवाएं, सरकारी कर्मचारी गवाही देने में लापरवाही न करें। डीआईजी ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओ के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली, नवरात्रि और ईद पर रहे व्यापक पुलिस प्रबन्ध एवं त्यौहारों को लेकर गोष्ठी करायें। किसी भी दशा में सडक पर नमाज अदा न हो साथ ही पुराने विवादों को सूचीबद्ध कर करें निरोधात्मक कार्रवाई की जाए, विवादित स्थानों का चिन्हीकर पुलिस पिकेट लगाएं,शोभायात्रा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। डीआईजी नैथानी ने नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।। रेज में आॅपरेशन शस्त्र के तहत जीरो टॉलरेंस की नीति से हो कडे प्रहार, सीओ से एचएस की निगरानी व एनसीआरपी पोर्टल की समीक्षा तथा एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही की समीक्षा के निर्देश दिए। साईबर अपराध से संबंधित मामलों का समय से निस्तारण को कहा।
@Back Home