यह ठीक नहीं है कर रहे हो पाक

यह ठीक नहीं है कर रहे हो पाक
Share

यह ठीक नहीं है कर रहे हो पाक,

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापक साजिशों से बाज नहीं आ रहा है। अब तक सीमा पार से तमाम गलत तरीके अपना कर भारत के खिलाफ मुहिम चलाने वाले पाकिस्तान ने अब भारतीय किशोरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। यह काम सोशल साइटों की मार्फत किया जा रहा है। जिस सोशल साइटों पर किशोरों को शामिल किया जा रहा है उन सोशल साइटों में रहने वाले अन्य लोग भारत के प्रति बुरी भावना रखते हैं।ऐसे ही कुछ किशोर एनआईन ने ट्रेस किए हैं।ये यूपी के मेर के कस्बा खिवाई के बताए गए है। एनआईए ने इससे पूछताछ भी की है। हालांकि किसी को अरेस्ट  नहीं किया है लेकिन उनके परिजनों को जरूर हिदायत दी गयी है कि बच्चों का ध्यान रखें। विगत दिनों खिवाई के युवकों के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच के लिए दिल्ली से आई जांच एजेंसी एनआईए और एटीएस की टीम ने कई युवकों के घर पर छापा मारा। जांच एजेंसी की टीम ने एक किशोर को हिरासत में लेकर पांच घंटे तक पूछताछ की है। किशोर के परिजनों को नोटिस तामील कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस की टीम कस्बा खिवाई में पहुंची। टीम ने 16 वर्षीय किशोर से पूछताछ की। बताया गया कि किशोर पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल रह चुका है। इन ग्रुपों में शामिल कई लोग भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे। दावा किया गया है कि बाद में किशोर ने इन ग्रुपों को छोड़ दिया था। लेकिन ग्रुप की निगरानी लगातार जांच एजेंसियां कर रही थीं। अन्य युवकों के भी ग्रुप या उसमें जुड़े लोगों से संपर्क की जानकारी मिलने पर एनआईए और एटीएस की टीम ने छापा मारा।

पुलिस चौकी में की पूछताछ
किशोर को टीम अपने साथ लेकर खिवाई पुलिस चौकी आ गई और पूछताछ की गई। इसके बाद सूचना पाकर स्थानीय खुफिया विभाग के अधिकारी और टीम भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि टीम ने पूछताछ के दौरान गोपनियता बरती और स्थानीय पुलिस को भी इसमें शामिल नहीं किया। जांच एजेंसी ने किशोर के बयान दर्ज किए।
नहीं मिला पूर्व में हिरासत में लिया गया हाफिज
पूर्व में हिरासत में लिए गए हाफिज के बारे में भी पूछताछ की। हालांकि वह मस्जिद में नहीं मिल पाया। कई घंटे तक चली पूछताछ के बाद टीम ने देर शाम किशोर को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। जांच टीम ने बताया कि किशोर को सहारनपुर सहित अन्य राज्यों के आरोपी बनाए गए युवकों को मामले में गवाह बनाया गया है। नोटिस तामील कराया गया है। यह भी हिदायत दी गई कि इसकी गतिविधियों पर टीम लगातार नजर रख रही है। किशोर के भविष्य को लेकर भी टीम ने उनके परिवार वालों को नसीहत भी दी।
छह अक्तूबर को टीम ने की थी पूछताछ
इससे पहले गत वर्ष 6 अक्तूबर को जांच एजेंसियों की टीम ने कस्बा खिवाई में छापा मारा था। टीम ने हाफिज को मस्जिद से हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की थी। जबकि एक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। वहीं, दो युवकों को छोड़ दिया गया था। जिनके परिजन ने क्लीन चिट मिलने का दावा किया था।
एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि जांच एजेंसियों ने किशोर से पूछताछ आदि के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं दी है।

Share