विज्ञान संस्थान की योग कक्षा

विज्ञान संस्थान की योग कक्षा
Share

विज्ञान संस्थान की योग कक्षा, योग विज्ञान संस्थान पूर्वी जिला के तत्वावधान में रविवार को के एस पब्लिक स्कूल साकेत में सामूहिक योग कक्षा का आयोजन किया गया, योग विज्ञान संस्थान पूर्वी जिला मेरठ के तत्वावधान में रविवार को के एस पब्लिक स्कूल साकेत में सामूहिक योग कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वी जिले के 11 केंद्रों के लगभग दो सौ साधकों ने सामूहिक योग साधना की इसमे गंगा नगर योग शिक्षकों अनु गोयल , जगदीश त्यागी, लोकेश शर्मा, महेश जोशी व अशोक मिश्रा द्वारा विभिन्न आसनों और प्रानायम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के प्रधान प्रेम पाल ने की संचालन सुनील सैन ने किया। संस्थान के महानगर प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के उपरांत शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की अत्यंत आवश्यकता है और योग विज्ञान संस्थान पूरे मेरठ महानगर को योग सेवाए देने को पूरी तरह संकल्पित है। कार्यक्रम में धनी राम, सूरज भान, सतीश, जे के बंसल, अक्ष्मा त्यागी और राम अवतार त्यागी  को सहयोग रहा।

अरविंद मारवाडी ने सुना पीएम का संबोधन

अपने ग्रह मंडल अग्रस महाराजा अग्रसेन मंडल में प्रधानमंत्री मोदी  की मन की बात सुनते हुए अरविंद गुप्ता मारवाड़ी महामंत्री भाजपा मेरठ महानगर मंडल अध्यक्ष मोहित गोयल राज सक्सेना अंजू शर्मा यीशु आहूजा आदि मौजूद रहे।  इस मौके पर अरविंद मारवाडी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मिसाल दी कि इन दिनों पूरी दुनिया यूक्रेन की जंग को लेकर चिंतित है। लेकिन पूरी दुनिया में सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री विश्व के एक मात्र ऐसे नेता हैं जिनकी ओर दुनिया भर के देशों के राष्ट्राध्यक्ष देख रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का दौर इस बात का पक्का साबूत है। यूक्रेन जंग को लेकर पीएम मोदी लगातार हालात समान्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। रूस और अमेरिका जैसे देख भी आज पीएम के भरोसे हैं। यूक्रेन को भी सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री मोदी से ही उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह सब हमारे लिए गौरव की बात है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *