स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े

स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े
Share

स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े, मेरठ पूरी तरह से आज बाजपेयीमय हो गया है। राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार मेरठ आ रहे प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के स्वागत में मेरठ ने पलक पावड़े बिछा दिए हैं। हालांकि उनके आने मेंं अभी चंद घंटे शेष हैंं, लेकिन लोगों का उतावलापन इसी बात से समझा जा सकता है कि राज्यसभा सांसद के करीबियों पर बार-बार काल कर पूछा जा रहा है कि काफिला कितनी देर में आ जाएगा। केवल भाजपाई ही नहीं पूरा मेरठ डा. बाजपेयी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उनके वैचारिक विरोधी भी स्वगत से खुद को नहीं रोक पा रहे है। स्वागत करने वालों में बड़ी संख्या गैर हिन्दुओं की भी है। स्वागत करने वालों से इस संवाददाता ने बातचीत की।

बीना वाधवा ने भाजपा नेतृत्व का जताया आभार

कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष व भाजपा नेत्री बीना वाधवा भी राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के स्वागत की तैयारियों में लगी हैं। इसके लिए उनके तमाम समर्थक और बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के लोग जुटे हैं। जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने कहा कि डा. बाजपेयी को राज्यसभा सांसद बनाने के लिए वह भाजपा के नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हैं। डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को राज्यसभा में भेज कर भाजपा ने साफ संदेश दिया है कि यहां कभी भी जमीन से जुड़े लोगों की अनदेखी नहीं की जाती। जहां तक डा. बाजपेयी का प्रश्न है तो वह तो हर दिल अजीज हैं। हर कोई उन्हें चाहता है। उनके दरवाजे हर वक्त लोगों के लिए खुले हैं। अब ठीक प्रकार से मेरठ की आवाज सरकार में दमदार तरीके से उठायी जा सकेगी।

सदर व्यापार मंडल

सदर व्यापार मंडल के अमित बंसल व राजीव ने बताया कि संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित की ओर से डा. बाजपेयी का शानदार स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता व संजय जैन बीड़ी वाले तथा अन्य तमाम पदाधिकारी स्वागत की तैयारियों में लगे हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *