डीएफओ ने किया वृक्षारोपण, डीएफओ ने वृक्षारोपण के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया। जानलेवा गर्मी की परवाह न करते हुए वृक्षारोपण के लिए निकल पड़े। साथ ही स्टाफ को हिदायत दी है कि जो भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ग्लोबल सोशल कनेक्ट, वन विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयास से नेहरू रोड पार्किंग में फलदार व छायादार वृक्षों का पौधा रोपण किया। इस अवसर पर मुख्य वन निरीक्षक मेरठ राजेश कुमार डीएफओ उपस्थित रहे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को प्रेरणा दी कि उनके द्वारा यह पहल की जा रही है अब इस कार्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी क्षेत्र की है। लगभग 40 पौधे नेहरू रोड पर नाले के किनारे लगाए गए। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की टीम ने इस कार्य की पूरी व्यवस्था की। डीएफओ ने दावा किया की जनता को साथ लेकर मेरठ को ग्रीन बनाया जाएगा। मेरठ को हरा भरा बनाने के लिए मेरठ के विभिन्न स्थानों पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण के कार्यक्रम चला रहा है। आज के कार्यक्रम में उपस्थित समाज सेवी श्रीमती अंजू वारियर जी ने वृक्षारोपण में अपना पूर्ण सहयोग दिया। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने स्थानीय निवासी राजू रस्तोगी, श्रीमती उषा गर्ग, स्थानीय पार्षद मनमोहन जौहरी के साथ सभी घरों में जाकर स्थानीय लोगों से निवेदन किया कि वह इन पौधों की देखभाल सुबह-शाम पानी देकर करें तथा इन पौधों की रक्षा करें। यह नाले के नारे लगाए गए पौधे आने वाली पीढ़ी को छाया, फल व शुद्ध हवा देने का काम करेंगे। संस्था के पर्यावरण कोऑर्डिनेटर और सक्रिय समाज सेवी विपुल सिंघल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण संसाधनों को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह, महासचिव अभिषेक शर्मा, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, श्वेता भारद्वाज, राजू रस्तोगी, मंजू वरियर, उषा गर्ग , रुद्राक्ष, आर्यन गोयल, रविंद्र प्रधान, कल्पना चौहान, मनोज शुक्ला, विकास गोयल आदि मौजूद रहे।