कैंट बोर्ड में हड़ताल पर दी धमकी, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ के अध्यक्ष भारत सिंह आजाद को एक गुमनाम कॉल के माध्यम से आंदोलन ना करने की धमकी दी गई। उन्होंने इस संबंध में थाना सदर बाजार में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने कठोर शब्दों में कहा कि मयंक चौधरी हमारा आदमी है और वह कैंट बोर्ड में कुछ भी करें तुम्हें बोलने की जरूरत नहीं है और अगर तुमने और तुम्हारे साथियों ने इस आंदोलन को तत्काल ही समाप्त करके मयंक चौधरी और आशीष नामक युवक से वार्ता करके सभी मामलों का पटाक्षेप नहीं किया तो अंजाम के जिम्मेदार तुम खुद होगे । इस संबंध में पीड़ित भारत आजाद द्वारा एक तहरीर थाना सदर बाजार में देकर रिपोर्ट दर्ज कराने का अनुरोध किया है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि आंदोलन के बाद कल शाम 4:24 पर 99 9914 5912 मोबाइल नंबर से भारत आजाद के फोन पर कॉल आई थी और उस कॉल के माध्यम से यूनियन के नेता को धमकी दी गई है। इस संबंध में इस घटना से यूनियन पदाधिकारियों और सभी कर्मचारियों में रोष व्यक्त है कि अगर इस तरह धमकी मिलेंगी तो किस तरह यूनियन कर्मचारी के अधिकारो के लिए लड़ पाएगी ।इतना ही नहीं कल लेबर कोर्ट नोएडा में इस मामले की सुनवाई होनी थी । छावनी परिषद के कुछ कर्मचारी जो ठेकेदार से मिले हुए हैं उन्होंने पूरी जानकारी ठेकेदार को पहुंचा दी थी कि कितने लोग आ रहे हैं ,कौन-कौन आ रहा है ,किसकी गाड़ी मैं आ रहे हैं। यहां तक कि उन सभी के नाम तक की जानकारी ठेकेदार को थी । इस संबंध में यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया है कि इस मामले में तत्कालीन मुख्य अधिशासी अधिकारी आने के बाद आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में दिनेश चौहान ,जिला महामंत्री अजय सिंह , नवीन चंद्र दास , दुर्गा दास कन्नौजिया विकास गहलोत , रंजीत टाक , राजू पेंटर, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।