पं. आदेश फौजी का योग शिविर, मेरठ स्थित भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सिवालखास विधानसभा के ग्राम पंचायत सरूरपुर खुर्द में प्रजापति धर्मशाला में 95 वर्षीय रामवीर प्रजापति के नेतृत्व में योग किया। इस शानदार आयोजन यानि योग शिविर में नगर पंचायत करनावल में मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में योग किया। ग्राम पंचायत भूनि में नंदी फार्म हाउस में मंडल महामंत्री आदेश कसाना के नेतृत्व में योग किया। इस दौरान डॉक्टर गिरी ने योग के विषय में सभी को अवगत कराया एवं भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुए कहा योग का मतलब जोड़ होता है। अपनी आत्मा को परमात्मा के साथ जोड़ना ही योग है एवं योग के साथ-साथ प्रणायाम एवं आसनों का जीवन में क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला। इससे शरीर को क्या लाभ मिलता है इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई एवं पंडित आदेश फौजी ने योग से जीवन कितना सुलभ होता है। सभी योग सेवकों को समझाया एवं कहां की व्यक्तिगत चेतना या आत्मा की सार्वभौमिक चेतना का मिलन ही योग है। योग हमारे शरीर एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सबसे सशक्त माध्यम है। पं. आदेश फौजी ने कहा कि योग जीवन में इसलिए भी जरूरी है क्योंकि योग से कठिन से कठिन रोग और खासतौर से ऐसे रोग जिन्हें डाक्टर असाध्य मान चुके हैं उनका भी इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि सभी को भले ही वो किसी भी आयु वर्ग के हों, किसी काबिल योग शिक्षक या योगाचार्य की देखरेख में योग जरूर करना चाहिए। इस दौरान देवेंद्र प्रजापति,लोकेंद्र ,राकेश शर्मा ,गौरव वशिष्ठ, एवं सैकड़ों की संख्या में योग सेवक उपस्थित रहे तो साथियों आज आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर एक संकल्प लें और मोदी जी के स्वस्थ भारत के मिशन को पुरा करें आओं योग को अपनाएं और देश को स्वस्थ बनाएं।