CCSU में प्रोत्साहन अवार्ड

Share

CCSU में प्रोत्साहन अवार्ड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य कमिश्नरी मुख्यालय मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय के स्टार्ट अप सेल एंड इन्क्यूबेशन सेन्टर द्वारा प्राेत्साहन पुरुस्कार का आयोजन किया गया। आयोजन में स्टार्ट अप के प्रति छात्रों के प्रयासो को सराहा गया व उनको प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में कुलपति संगीता शुक्ला व प्रति कुलपति विमला वाई मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में फाइनेंस आफिसर व रजिस्ट्रार भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन डा0 वदंना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर छोटूराम प्रोद्यौगिकी संस्थान के डीन प्रो0 हरे कृष्णा ने स्टार्टअप सेल के बारे में बताया। कार्यक्रम में कुलपति संगीता शुक्ला ने छात्रों को उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ उनको यह आश्वासन भी दिया कि अगर कोई छात्र पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ कोशिश करता है और आइडिया रखता है तो विश्वविधालय उसकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेगा। उन्होने यह भी आश्वासन दिया कि एक महीने में फिर से स्टार्टअप प्रोपोसल होगें। कार्यक्रम में सर छोटूराम प्रोद्यौगिकी संस्थान के निदेशक डा0 नीरज सिंघल, डा0 अनुज कुमार और डा0 पंकज कुमार, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र सौरभ सिसौदिया, अभय सिंह, अंजली तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डा0 नीरज सिंघल ने धन्यवाद अर्पण किया। सीसीएसयू के इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे छात्रों का कहना था कि यह बहुत ही उपयोगी रहा। इससे तमाम तरह की जानकारियां एक दूसरे से साझा करने का भी मौका मिला है। उन्हाेंने कहा कि स्टार्ट अप की बाद देश भर में चारों ओर सुनते हैं, लेकिन खुद इससे जुड़ने का अनुभव बेहद शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सीसीएसयू प्रशासन की ओर से खुद कुलपति की ओर से इस मौके पर शानदार घोषणा की गयी। जिसमें स्टार्ट अप से जुड़े छात्रों को प्राेत्साहित करने व उनकों शानदार भविष्य के मौके मुहैय्या कराए जाने की बात प्रो संगीता शुक्ला ने कहीं। यह उन छात्रों के लिए शानदार प्रपोजल है जो स्टार्ट अप से जुड़े हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *