LLRM में पहली बार बाईपास सर्जरी

LLRM में पहली बार बाईपास सर्जरी

LLRM में पहली बार बाईपास सर्जरी, प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के कुशन नेतृत्व व निर्देशन में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रदेश भर के मेडिकल कालेज व अस्पतालोें में अग्रणीय एलएलआरएम मेडिकल सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में एलएलएमआर मेडिकल व अस्पताल के इतिहास में पहली बार बाईपास सर्जरी की गयी है। मेरठ के  लाल लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक स्थित कार्डिओ थोरेसिक वैस्क्युलर सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ रोहित कुमार चौहान और उनकी सहयोगी टीम ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने  दिग्विजय सिंह उम्र 45 वर्ष नाम के मरीजी जो कि जनपद बिजनोर निवासी हैं की कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न की। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ है, मरीज के हृदय की 2 मुख्य कोरोनरी धमनी बंद थी जिनमें से एक को इंटरनल मैमरी धमनी तथा दूसरे को ग्रेट सेफनस सिरा के ग्राफ्ट से बायपास सर्जरी की गयी। इस ऑपरेशन की टीम में सर्जन डॉ रोहित सिंह चौहान, एनेस्थेसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष दहिया, परफुजिनिस्ट विमल चौहान तथा नर्सिंग स्टाफ नीलम पाल व बुशरा खानम रहीं। डॉ रोहित सिंह चौहान ने बताया कि मरीजी अब स्वस्थ हैं तथा खतरे से बहार हैं तथा कल उनकी छुट्टी कर दी जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि सी टी वी एस विभाग में बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी सुरु होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का आम जनमानस इन विभाग की सेवाओं से लाभान्वित होगा साथ ही मेरठ मंडल और आस पास के छेत्र के लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा तथा दिल्ली में इलाज के लिए लंबी प्रतीक्षा नही करनी होगी यह इलाज मेडिकल कॉलेज मेरठ में उपलब्ध है। डॉ आर सी गुप्ता ने सी टी वी एस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रजत कालरा व डॉ रोहित की पूरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।

@Back Home

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *