बीएसए के दो शिक्षक सम्मानित, बेसिक शिक्षा विभाग मेरठ में कार्यरत 2 शिक्षकों अनिल कुमार एवम् सीमा को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अनिल कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सैफपुर कर्मचंद पुर हस्तिनापुर तथा महिला वर्ग में सीमा सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय रामनगर परीक्षितगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में एससीईआरटी लखनऊ में प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 मई तक लखनऊ में किया गया।जिसमें योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दोनों शिक्षकों का राज्य स्तर पर चयन किया गया। पूरे प्रदेश में कुल 57 पुरुष शिक्षकों और 43 महिला शिक्षिकाओं को पुरस्कृत करने हेतु चयन किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद उ० प्र० लखनऊ के सभागार में इन शिक्षकों के सम्मान करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों विजय किरण आनंद, महानिदेशक, बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश, डॉ० सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, निदेशक एससीईआरटी उत्तर प्रदेश, अजय कुमार सिंह संयुक्त निदेशक SSA उत्तर प्रदेश, द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया इनके सम्मान होने पर जनपद मेरठ के सभी शिक्षा अधिकारियों शिक्षकों आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों शिक्षकों को बधाई दी है। सम्मानित होने वाले दोनों शिक्षक अनिल कुमार एवम् सीमा ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल उनका सम्मान भर नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रत्येक शिक्षक का यह सम्मान है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को वह मेरठ के बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक साथियों, विभाग के अधिकारियों व अन्य कर्मियों समेत अपने छात्र-छात्राओं को भी समर्पित करते हैं। यह पूरे जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बेहद गौरव की बात है। जो सम्मान दिया गया है उससे जनपद मेरठ का नाम भी ऊंचा हुआ है। इसलिए सभी इसके लिए बधाई के भी पात्र हैं। इसे मुकाम को हासिल करने में जिनका भी सहयोग रहा है, उन सभी का आभार जताया।