RTE पर GPA ने चढ़ाई आस्तीन

RTE पर GPA ने चढ़ाई आस्तीन
Share

RTE पर GPA ने चढ़ाई आस्तीन, आरटीई के मुद्दे पर प्रशासन के ढुलमुल रवैये से नाराज गाजियाबाद पेरेंट एसोसिएशन ने आस्तीन चढ़ा ली हैं। जीपीए के विवेक त्यागी ने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय पर चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने इसको लेकर बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया। आरटीई के अंतर्गत चयनित छात्र को शासनादेश को आये दो महीने से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी प्रवेश नही देने पर अभी तक किसी भी स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की गयी है। इसी को लेकर जीपीए ने प्रशासन को ज्ञापन दिया। विवेक त्यागी ने बताया कि बीते 11 अप्रैल को जारी शासनादेश संख्या  5766-70 / 2022-23 के माध्य्म से छात्र आयुष कुमार का चयन आरटीई के अंतर्गत गाजियाबाद के सफायर इंटरनेशनल स्कूल , क्रासिंग रिपब्लिक स्कूल में हुआ था।  बच्चे के माता- पिता एडमिशन को लेकर अनेकों बार स्कूल जा चुके है लेकिन बार बार कुछ न कुछ कहकर अभिभावको को वापस भेज दिया जाता है जिसका परिणाम यह हुआ कि शासनादेश के 2 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी छात्र आयुष कुमार का एडमिशन नहीं हुआ।  एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है शासन -प्रशासन और जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी को आरटीई के प्रवेश को लेकर निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर प्रदेश में नजीर पेश करनी चाहिए जब तक अधिकारी आरटीई के प्रवेश नही लेने वाले स्कूलो पर कोई ठोस कार्यवाई नही करेंगे तब तक स्कूल ऐसे ही अभिभावको का शोषण करते रहेंगे और बच्चों को उनके शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित होते रहना पड़ेगा इसलिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार को ध्यान में रखते हुये निवेदन करती है कि स्कूल पर नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करते हुये छात्र आयुष कुमार को निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार 2009 की धारा 12 ( 1) के अंतर्गत स्कूल में एडमिशन सुनिश्चित करते हुये शिक्षा का मौलिक अधिकार दिलाये ।इस मौके पर संजय शर्मा , विजय चौबे , नरेश कसोना , कौशल ठाकुर , धर्मेंद्र यादव , यशपाल भाटी , सोनू , अमित , विवेक त्यागी आदि सदस्य मौजूद रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *