पशुओं को लेकर सावधानी की हिदायत, मेरठ के मोदीपुरम स्थत सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के चिकित्सकों ने पशु पालकों को बारिश के मौसम में खास सावधानी की हिदायत दी है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि बारिश के मौसम में रखें पशुओं का विशेष ध्यान, नहीं तो हो नुकसान हो सकता है। बरसात के सीजन में किसानों को अपने पशुओं का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो पशु बीमार हो जायेंगे और आर्थिक नुकसान हो सकता है यह कहना है सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डा० अमित वर्मा का। उन्होंने बताया कि बरसात में कई तरह के कीड़े और उनके लार्वा ज़मीन से निकल कर घास की पत्तियों पर बैठ जाते हैं, जिनको खाने से यह पशु के पेट में जाकर कई तरह की बीमारियां कर सकते हैं। इससे बचने के लिए पशुओं को पेट के कीड़ों की दवा देनी चाहिए। शनिवार को मोदीनगर के पास ग्राम दौसा बंजारपुर, ब्लाक रजापुर में ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार के अनुरोध पर पशुचिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा इफको एवं इफको टोकियो जनरल इन्शुरन्स द्वारा प्रायोजित आधुनिक जांच सुविधाओं के साथ पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मार्गदर्शन कुलपति डा० आर० के० मित्तल और अपर निदेशक डा० ब्रजवीर सिंह ने किया । अधिष्ठाता डा० विजय सिंह ने कहा कि इच्छुक ग्रामीण महाविद्यालय से सम्पर्क कर इस एम्बुलेंस सेवा से अपने गावों में पशुचिकित्सा शिविर लगवा सकते हैं। शिविर में 100 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान पशुओं में किलनी एवं कृमि संक्रमण, कुपोषण, बाँझपन व पशु का गर्मी में न आना सम्बन्धी समस्याएं पायी गयीं तथा पशुपालकों को विटामिन और खनिज मिश्रण, कृमि नाशक, एंटीबायोटिक, दर्द निवारक, हॉर्मोन सहित कई आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। शिविर में आये पशुओं पर वाह्य परीजीवी नाशक दवाओं का छिडकाव भी किया गया। शिविर में डा० अमित कुमार, डा० अमित वर्मा, डा० अरबिंद सिंह, डा० आशुतोष त्रिपाठी, डा० प्रेम सागर मौर्या, सुरेन्द्र उपाध्याय, कपिल, अर्जुन, आकाश, आयुष आदि उपस्थित रहे । शिविर के आयोजन में क्षेत्रीय पशुचिकित्सा अधिकारी डा० संजीव चौधरी, डा० सौरभ एवं किसानों ने सक्रिय योगदान दिया।