पवन किसान यूनियन जिलाध्यक्ष

पवन किसान यूनियन जिलाध्यक्ष
Share

पवन किसान यूनियन जिलाध्यक्ष, किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावता की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा  ने पवन गुर्जर (नूर नगर ) को जिलाध्यक्ष मेरठ नियुक्त किया। पवन गुर्जर ने परतापुर बाईपास पर अम्बावता का भव्य स्वागत किया व सैंकड़ों साथियों को किसान यूनियन में शामिल किया। पवन गुर्जर ने कहा जिले में किसानों की आवाज़ को बुलन्द करेंगे ओर संगठन को मज़बूत करेंगे। इस मौके पर रवींद्र भैया (निगम पार्षद ) ,निशान्त भड़ाना ,ललित विकल ,आकाश विकल ,अमजद अली ,भुपेंद्र पाल ,जावेद ,ख़ालिद ,नितिन गुर्जर ,कुलदीप भाटी ,सुमित जाटव ,अंकित मावी ,प्रेम जाटव अंकित विमल ,विशाल ,अनश आदि लोग उपस्थित रहे ।

किसानों के लिए हूं समर्पित

पवन गुर्जर ने कहा कि उनका जीवन पूरी तरह से किसानों के लिए समर्पित है। जहां किसान भाई का पसीना गिरेगा वहां उनका खून गिरेगा। उन्होंने कहा कि किसान इस देश का अन्नदाता है। यदि किसान ही नहीं बचेगा तो कहां से आएगा अन्न और कहां से खाओगे अन्न। उन्होंने कहा कि देश के किसान की हालात कैसी है यह बात किसी से छिपी नहीं है। अन्नदाता होते हुए भी किसान दुखी है। यह बात पवन गुर्जर को बहुत दुखी करती है। उन्होंने कहा कि जिस दिन मेरे हाथ में सत्ता होगी, उस दिन पहला काम विधानसभा में किसानों के कल्याण की कम से कम पचास घोषणाएं कराने का किया जाएगा। वह जिस दिन विधायक बनेंगे, उस दिन उत्तर प्रदेश का एक-एक किसान, मजदूर, गरीब अल्पसंख्यक व समाज का कमजोर वर्ग खुद को किसी विधायक से कम न समझे। उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि लोग विधायक या मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र की जनता का दुख दर्द भूल जाते हैं। यह अपनी जनता खासतौर से उन किसानों के साथ धोखा है जिन्होंने विश्वास किया है। विधानसभा में भेजा है। पवन गुर्जर ने कहा कि वह केवल मेरठ या पश्चिम उत्तर प्रदेश की बात नहीं कर रहे हैं। जहां भी किसान का उत्पीड़न होगा, वहां वह जरूर पहुंचेंगे। किसानों के हक की आवाज उठाएंगे, भले ही इसकी उन्हें कुछ भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *