सोए रहे हो गया कब्जा, सिस्टम चलाने वाले अफसर सोए रहे और भूमाफिया शत्रु संपत्ति घोषित की गयी संपत्ति पर कब्जा करते रहे। तमाम अफसर आए और चले गए, लेकिन कोई भी एक्शन मोड में नहीं आया। अब हालत यह है कि तमाम प्रभावशाली लोगों के करीबी बताए जा रहे लोगोें ने इस बेशकीमती संपत्ति को कब्जा कर लिया है और फिलहाल इसको मुक्त कराने के कोई अभी तो आसार नजर नहीं आ रहा है। शामली जनपद के कैराना स्थित्त खुरगान मार्ग व ईदगाह मार्ग पर स्थित शत्रु संपत्ति पर दबंगो ने कब्जा ही नहीं किया बल्कि उसको बेच भी डाला। इसकी तमाम बार जांचें की गयी, लेकिन आरोपियों पर शिकंजा कसने के बजाए अफसर कार्रवाई से भागते रहे। हमारे शामली संवाददाता सुमित वालिया की रिपोट में बताया गया है कि खुरगान रोड पर नगर की इस भूमि पर राजनीत्तिक संरक्षण के चलते दबंगों ने मार्गों के किनारों पर दर्जनों बड़ी-बड़ी दुकानें बनाकर इस पर मार्ग के किनारों पर अवैध कब्जा जमा रखा है। अवैध कब्जे के क्रम को बढ़ाते हुए दबंगों ने इस जमीन में अंदर मार्ग छोड़कर व सीसी लगवाकर इसमें लोगों ने लंबे चौड़े घर व घेर बना कर स्थाई कब्जे जमा रखे है। पूर्व में कई बार लोगों ने इस भूमि पर हो रहे लगातार कब्जे की शिकायत अधिकारियों को की गई है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण इन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। इतना ही नहीं इस पूरे अवैध खेल में लोगों ने करोड़ों रुपये तक डकारने की बात भी सामने आई है।शत्रुसंपत्ति पर सीसी की सड़कें व विद्युत पोल राजनीतिक हस्तक्षेप की ओर खुलकर इशारा कर रहे है। इस को लेकर जब फजीहत ज्यादा ही हो गयी तब कहीं जाकर कार्रवाई की बात की गयी है।