देश के अमनो अमान की दुआ

देश के अमनो अमान की दुआX
Share

देश के अमनो अमान की दुआ,ग्। माहे-रमजान के दूसरे जुमे की नमाज जिलेभर में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ अदा कराई गई। इस दौरान मुस्लिमों ने नमाज अदा कर खुदा से देश में अमन चैन कायम करने की दुआ की। इस दौरान मस्जिदों के बाहर साफ सफाई भी की गई। शोभित वालिया की रिपोट शुक्रवार को जुमे की नमाज जिलेभर की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ अदा कराई गई। जुमे की नमाज मुख्य रूप से शहर के शाही जामा मस्जिद में अदा की गई, जहां शाही ईमाम मौलाना शौकीन ने अपना ब्यान करते हुए मुस्लिमों से कहा कि रमजान की बरकत से अपने घरों को रोशन करे। घरों, गली, मौहल्लों में साफ सफाई रखे। बडों का अदब करे। पडौस में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसका भी ख्याल किया जाये। इसके बाद उन्होने जुमे की नमाज अदा कराई। इस दौरान मुस्लिमों ने नमाज अदा कर खुदा से देश में अमन चैन कायम करने की दुआ की। इसके अलावा शहर के फव्वारा चैक स्थित गढीवाली मस्जिद, दिल्ली रोड स्थित मदरसा इमदादिया रशीदिया, मौहल्ला पंसारियान स्थित नूरानी मस्जिद, चांद मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, कलंदरशाह स्थित कलंदरशाह वाली मस्जिद आदि में भी जुमे की नमाज अदा कराई गई।X

इमान ने किया जागरूक: ,शामली। माहे रमजान में साफ सफाई के प्रति मुस्लिमों को जागरूक करने के लिए मस्जिद कुरेशियान के इमाम मुफ्ती मौहम्मद जुबैर कासमी ने मस्जिद में साफ-सफाई की। उन्होने कहा कि साफ सफाई जरूरी है क्योकि साफ सफाई आधा ईमान है। माहे रमजान में मुस्लिमों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए कुरेशियान के इमाम मुफ्ती मौहम्मद जुबैर कासमी ने साफ सफाई अभियान चलाया। उन्होने कहा कि मस्जिद से सफाई का संदेश दे। सफाई हमारा आधा ईमान है। स्वछता को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बनाकर अपने आसपास में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए। स्वच्छता की मुहीम को सफल बनाऐ। यह संदेश अपने आसपास के गली मौहल्ले के लोगों को भी दिया जाये। इस अवसर पर सलमान कुरैशी, सैफ कुरैशी, फैसल, मुशीर, मेनुदीन, अरशद, सुफियान, फरमान पिंटू मौजूद रहे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *