स्नान के दौरान डूबा, गंगा स्नान के दौरान व्यक्ति डूबा -गोताखोर द्वारा व्यक्ति की तलाश जारी-हमारे संवाददाता शुभम कौशिक (ब्रजघाट)
गंगा नगरी ब्रजघाट में स्नान के दौरान एक व्यक्ति गंगा में डूब गया।घटना आरती स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के जनपद ऊधमसिंह नगर के गांव रामनगर निवासी नरेश कंबोज पुत्र प्यारेराम बीते कई वर्षों से गाजियाबाद स्थित एक कम्पनी में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।नरेश बुधवार की सुब अपनी फैक्ट्री से अपने घर के कह कर निकला था।लेकिन नरेश गंगा नगरी पहुच गया और स्नान करने लगा, फुटेज में नरेश स्नान के दौरान डूबता नजर आ रहा है।परीजनो ने नरेश को फोन किया तो ब्रजघाट में फोन उठा।जहा बताया गया की कुछ सामान और फोन रखा हुआ है।जिसे लेने कोई नही आया।यह जानकरी मिलते ही परिजन ब्रजघाट पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी।पुलिस ने घाट पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की तो नरेश गंगा में डूबता दिखाई दे रहा है।नरेश को डूबता देख परीजनो का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बड़ा सवाल यही कि जब फैक्ट्री से घर जाने की बात कहकर वह निकला था तो ब्रजघाट कैसे पहुंच गया। वो कौन लोग थे जो उसके साथ मौजूद थे। ऐसे क्या कारण थे जिनके चलते वह ब्रजघाट पहुंचा। क्या इसके पीछे कोई साजिश है। यदि साजिश है तो इस साजिश में कौन-कौन शामिल हैं। ऐसा कौन है जो साजिशन नरेश कम्बोज को रास्ते से हटाना चाहता है। इसके पीछे उसका क्या मकसद है। ये ऐसे सवाल हैं जो चींख-चींखकर जवाब की मांग हालात से कर रहे हैं। नरेश की मौत से बेहाल उसका परिवार भी कुछ ऐसे ही सवाल पूछ रहा है कि मौत के लिए जिम्मेदार कौन हैं। यह हादसा है हत्या। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें यह भी समझ नहीं आ रहा है कि यदि यह साजिश् है तो इस साजिश मं कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस अभी तो जांच की बात भर कर रही है।