धर्म नगरी ब्रजघाट में अधर्म

Share

धर्म नगरी ब्रजघाट में अधर्म, सदियों से मोक्षधाम माने जाने वाली धर्म नगर ब्रजघाट पर क्षेत्र में इन दिनों पुलिस के कुछ भ्रष्ट स्टाफ की मिलीभगत से यहां की धर्मशालाओं व होटलों में जिस्म फरोशी का धंधा खूब फल फूल रहा है। शुभम कोशिक की रिपोट: यहां किए रहे अनैतिक कार्य से लोगों की आस्था का आहत किया जा रहा है। जिस्म फरोशी के धंधे की यदि बात की जाए तो गरम गोश्त के इस धंधे ने केवल ब्रजघाट क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास  के एक बड़े इलाके को भी दूषित करने का बुरा कृत्य किया है। सुनने में आया है कि जिन होटल व धर्मशालाओं में गरम गोश्त का धंधा किया जा रहा है या कहें कि गरम गोश्त परोसा व मुहैय्या कराया जा रहा है, उनकी इलाके के पुलिस वालों से पूरी सेटिंग गेटिंग होती है। बगैर सेटिंग के यहां धंधा किया जाना संभव नहीं है। यह भी बताया जाता है कि यहां घंंटों के हिसाब से शौकीनों को रूम मुहैय्या कराया जाता है। संचालक एक घंटे के करीब एक हजार से पंद्रह सौ रुपए तक लेते हैं। कई बार यदि कोई मोटी असामी फंस जाती है तो रकम बढ़ा भी दी जाती है। कोशिश यह हाेती है कि किसी भी हाल में रूम खाली न रहें। आमतौर पर यहां आने वालों में बहला फुसला कर लायी वाली मीडिल व गरीब परिवारों की भोली भाली युवती होती हैं। आरोप है कि  मामलों में सुराग होने के बाद भी पुलिस आंख मूंद लेती है। यही कारण है कि इस धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है।जबकी तीर्थ नगरी में हजारो की संख्या में श्रद्धालु प्रति दिन व अमावश्या ,पुर्णीमा में श्रद्धालु लाखो की संख्या में धार्मीक अनुष्ठान सम्पन्न कराने के लिए गंगानगरी आते है।जिससे तीर्थनगरी बदनाम हो रही है साथ ही स्थानीय लोगो का कहना है की उनके बच्चो पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।जिससे तीर्थनगरी के लोगो मे ऐसा कृत्य करने वाले लोगो के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त हो रहा है।स्थानीय प्रशासन जानकर भी अनजान बना बैठा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *