कार व टाटा मैजिक की भिड़त

कार व टाटा मैजिक की भिड़त
Share

कार व टाटा मैजिक की भिडंत,  तीर्थंनगरी ब्रजघाट में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार एक कार और टाटा मैजिक की भीषण टक्कर हो गई. शुभम कौशिक की रिपोट: हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ियों को हुलिया पूरी तरह से बिगड़ गया. भिड़त के बाद घायलों में चींख-पुकार मच गयी. घायल मदद के लिए राह चलते लोगों को रोक रहे थे. हादसे को देखकर वहां तमाम लोग रूक गए. दुर्घटना का शिकार हुए दोनों वाहनों में फंसे घायलों को किसी प्रकार आपस में मदद कर निकाला गया. दोनों वाहनों में सवार छः श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद घायलों के परिवार में कोहराम मच गया. घटना गंगा पुल ब्रजघाट फ्लाईओवर की है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि एक टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर एक कार से जा टकराई, हादसे में 6 श्रद्धालु गंभीर रूप घायल हो गए। जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक सवार यात्री करनाल से मुरादाबाद जा रहे थे जबकि. कार सवार तीर्थंनगरी ब्रजघाट में अस्थि विसर्जन करने के लिए आये हुए थे , नेशनल हाइवे 9 मार्ग पर ब्रजघाट फ्लाईओवर पर दोनो गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई, कार व मैजिक वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए, मौके पर पहुँची पुलिस सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती कराया जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनो वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया. पुलिस का कहना है कि आए दिन होने वाले सड़क हादसों की मुख्य वजह वाहनों की गति अधिक होना है। कुछ स्थान ऐसे हैं जहां हाइवे पर जबरदस्त मोड हैं. इन मोड़ पर कई बार अनियंत्रित होकर तेज गति से जा रहे वाहन पलट जाते हैं. वहीं दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों को उपचार दिया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि सभी हालत स्थिर है। शीघ्र ही सभी घायल पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएंगे। हादसे की सूचना पर परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *