आर्य समाज का सम्मेलन शुरू

Share

आर्य समाज का सम्मेलन शुरू, शामली। शुक्रवार को आर्य समाज के 148वे स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन का शुभारंभ आर्य समाज का ध्वजारोहण कर किया गया। शोभित वालिया की रिपोट:

आर्य समाज मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया व श्रद्धालुओं ने आहूति दी।  धीमानपुरा स्थित आर्य समाज मंदिर में  यज्ञ के ब्रहमा डा. रविदत्त आचार्य ने विधि विधान से संपन्न कराया। आर्य जगत की भजन सम्राट कल्याणी आर्या द्वारा सुन्दर भजन प्रस्तुत किए गए। जबकि आर्य समाज के विद्वान आचार्य योगेश भारद्वाज ने प्रवचन दिये। जिसमें उन्होने कहा कि आर्य समाज के आर्य सम्मेलन का मकसद वेदवाणाी को जन जन तक पहुंचाना है। सभी लोग ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त कर आत्मा को पवित्र करे। इस अवसर पर रघुवीर सिंह आर्य, सुभाष गोयल, सुभाष धीमान, रविकांत आर्य, मीरा वर्मा, रामकुमार, कमला आर्य, प्रेमलता आर्य, पूनम आर्य, मिथलेश आर्य आदि मौजूद रहे।

चकबंदी में अनियमितता:
शामली। भाकियू तोमर के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर कांधला क्षेत्र के गांव सुन्ना में चकबन्दी प्रक्रिया में भू-माफियाओं व राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण चकबन्दी में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा। जिसमें आरोप लगाया कि सहायक चकबन्दी अधिकारी द्वारा उक्त ग्रामवासियों के चकों में काफी हेर-फेर कर दिया गया है। भू-माफियाओं व राजनैनिक लोगो के हस्तक्षेप व भ्रष्टाचार व लोभ लालच देने के कारण उक्त चकबन्दी विभाग के अधिकारीगण उनके हिसाब से चकों में हेरा फेरी कर दी गयी है।किसानो को दो स्थानों में बांटकर नकशा आवंटित कर दिया गया है जो पूर्णतया गलत है। लगभग 100 किसानो का उत्पीडन हुआ ंहै। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चैधरी राजेन्द्र सिंह पंवार, सन्नी निर्वाल, चैधरी अमजद हसन, राहुल कुमार, शुमम गोयल, सुहेल अंसारी, संजीव मलिक, जमीर हसन, साहिल, संजय, कुतुबदीन, बिजेन्द्र सिंह, नरेश, इलमदीन, इसरार, पप्पू, रवि पंवार, अंकित पंवार आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *