प्रो. तिवारी व प्रो. केसरी को भावभीनी विदाई

प्रो. तिवारी व प्रो. केसरी को भावभीनी विदाई
Share

प्रो. तिवारी व प्रो. केसरी को भावभीनी विदाई, लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ ने रेडियोथेरेपी विभाग के प्रो. डा.  एके तिवारी व फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. डा. एमके केसरी को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी। एलएलआरएम में उनके लंबे व शानदार सेवाकाल को सभी ने मुक्त कंठ से सराया। प्रो. डा. तिवारी व प्रो. डा. केसरी के सेवा काल को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के इतिहास के लिए स्वर्णीम करार दिया। उनके सेवाकाल पूरा होने के मौके पर एलएलआरएम मेडिकल  कॉलेज के फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय जायसवाल ने बताया कि दोनों ही अपनी आपनी दक्षता के धुरंधर प्रोफेसर थे।  एसोसिएशन ने  दोनों ही प्रोफेसर के सेवा निवित्री पर एक फेयरवेल प्रोग्राम मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने दोनो प्रोफेसरों को आगे जीवन में स्वस्थ रहने की कामना की। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। सभी का कहना था कि प्रो. डा. तिवारी और प्रो. डा. केसरी के साथ काम का अनुभव बेहद शानदार रहा, लेकिन उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। सभी ने उनके शानदार भविष्य की कामना की।

सिफ्सा ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन

एलएलआरएम मेडिकल कालेज के गायनिक विभाग में सिफ्सा के चार दिनी ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन हो गया। लखनऊ से आयी टीम ने पर्वेक्षण किया। गायनिक विभाग की आचार्य व एचओडी डा. उर्मिला कार्या ने बताया कि यूपी की जनसंख्या ब्राजील की कुल जनसंख्या के बराबर हे। यदि परिवार नियोजन के प्रति जागरूक नहीं रहे तो भारत आबादी के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा। इस मौके पर मेडिकल के प्रधानाचार्य डा. आर.सी. गुप्ता ने ट्रेनिंग कार्यक्रम सफलता से पूरा होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बाकई बहुत ही अच्छा कार्यक्रम रहा। समापन में सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी गयी। साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी बांटे गए। इस मौके पर डा. शकुन, डा. अनुपम, डा. कोमल, चमन लाल, रश्मि, धीरेन्द्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *