सुरेश खन्ना ने किया पौधारोपण

सुरेश खन्ना ने किया पौधारोपण
Share

सुरेश खन्ना ने किया पौधारोपण, सूबे की योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार मेरठ पहुंचकर वन महोत्सव के तहत तीन दिनी पौधारोपण अभियान का शुभारंभर किया। मेरठ परतापुर हवाई पट्टी पहुंचने पर उनका भाजपाइयों ने गरमजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाडी आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गांवडी गांव किला रोड से किया गया। जिले में दोपहर 1 बजे तक 17,17,723 पोधों का रोपण हो चुका है। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक अमित अग्रवाल व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मंत्री का स्वागत की। पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, कामलदत्त शर्मा, सीडीओ शशांक चौधरी, डीएफओ राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि अभियान 5 से लेकर 7 जुलाई तक चलेगा, जिसमें वन विभाग द्वारा 5.90 लाख एवं अन्य विभागों द्वारा 24.68 लाख पौधे रोपित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए संजय कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 40 दिन में 35 करोड़ वृक्ष लगाने में आपकी मदद चाहता हूं, बढ़ते प्रदूषण के माहौल में वृक्षारोपण सहारा है। हर लाभार्थी 10-10 पेड़ लगाए, आप सबका वृक्षारोपण में सहयोग अपेक्षित है।  प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोलते हुए कहा कि 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी, 1 लाख 90 हजार उद्यमियों को 16 हजार करोड़ का ऋण, 12 हजार करोड़ का मूल्य भुगतान किया, 17 लाख युवाओं को स्मार्ट फोन दिए गए। कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे 12 जिलों को कवर करेगा, पूरी यूपी को कनेक्टिविटी से जुड़ेगा। इसके जरिए मेरठ से पांच घंटे में प्रयागराज पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि गलत काम करने वालों की मेरठ में 87 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों जन प्रतिनिधियों को बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 40 दिन में 35 करोड़ वृक्ष लगाने में आपकी मदद चाहता हूं, बढ़ते प्रदूषण के माहौल में वृक्षारोपण सहारा है। हर लाभार्थी 10-10 पेड़ लगाए, आप सबका वृक्षारोपण में सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्रों में पौधे लगाएं, वह एयर क्वालिटी मेंटेन करने के लिए पौधे जरूर लगाएं।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *