डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. मेरठ की बैठक

डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. मेरठ की बैठक
Share

डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. मेरठ की बैठक, डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन मेरठ की एक विशेष बैठक दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में जी एस टी विभाग के एडिशनल कमिश्नर श्री एम पी सिंह अपने अन्य अधिकारियों ज्वाइंट कमिश्नर श्री आर पी सिंह, श्री सुजीत जायसवाल डिप्टी कमिश्नर श्री मृत्युंजय राय, श्री अनमोल कपूर, श्री संजय सिंह तथा वरिष्ठ कर अधिवक्ता श्री मनु ऋषि की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य विषय आगामी 1 अक्टूबर से 10 करोड़ टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए ई इन्वाइसिंग आवश्यक होने के कारण उनको इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने का था। बैठक में सबसे पहले संस्था के अध्यक्ष विनेश जैन के जन्मदिन पर संस्था की ओर से केक काटकर मनाया। इस मौके पर एम पी सिंह ने कहा कि  जीएसटी की जटिलताओं को देखकर इससे होने वाले फायदों पर विचार कर इस सही इंप्लीमेंटेशन की आवश्यकता है। पूर्व में जो लोग फर्जी बिलों के माध्यम से न केवल सरकार को वरन अन्य व्यापारियों को धोखा दे रहे थे, ई इन्वाइसिंग के आरंभ होने के बाद उसमें अप्रत्याशित रूप से कमी आई है जो कि भविष्य मे नगण्य रह जाएगी। सभी व्यापारियों को अपने व्यापार को करते समय अधिक सजग रहने की आवश्यकता है क्योंकि क्रेता को सरकार से आई टी सी का लाभ तभी मिलेगा जब विक्रेता ने अपने बेचे हुए माल पर कर का भुगतान खरीद करनेवाले व्यापारी के नाम से विभाग में जमा कराया होगा। डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने कहा कि  किसी को कोई जानकारी लेनी है तो खंडाधिकारी से जानकारी ले सकते हैं। कर अधिवक्ता मनु ऋषि ने कहा कि चूंकि यह एक कठिन विषय है और इसमें अभी तक अनेकों बदलाव किए जा चुके हैं तो इसके लिए सभी व्यापारियों को निरंतर इसके बारे मे जानकारी जुटाते रहने की आवश्यकता है।  संस्था के सरंक्षक विपिन कंसल महामंत्री सुधांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन बंसल, प्रदीप सिंहल, यतेंद्र रस्तोगी, प्रतीक रस्तोगी, प्रफुल्ल जैन, सूरज गुप्ता, विकास क़सल, अनुराग रस्तोगी, विधय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *