दिव्य ज्योति में श्रीकृष्ण से साक्षात्कार

दिव्य ज्योति में श्रीकृष्ण से साक्षात्कार
Share

दिव्य ज्योति में श्रीकृष्ण से साक्षात्कार, दिव्य गुरू श्री आशुतोष जी महाराज के दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के जन्माष्टमी आयोजन में योगेश्वर श्रीकृष्ण से दिव्य साक्षात्कार की अनुभूति का आनंद प्राप्त हुआ।

डी.डी.ए. ग्राउंड, सेक्टर -10, द्वारका नई दिल्ली का लाखों अनुयाइयों और देश के वीवीआईपी से खचाखच भरा पंड़ाल में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का भव्य श्रीकृष्ण जमान्ष्टमी महोत्सव में भक्ति के जितने भी रंग बिखरे गए हर बार श्रीकृष्ण से साक्षात्कार की अनुभूति हुई। दिव्य आयोजन में भारी संख्या में युवाओं की मौजुदगी ने आत्यात्मक केवल बुजुर्गों के लिए इस अवधारणों को एक सिरे से खारिज कर दिया। दिव्य आयोजन में देश ही नहीं विदेशों से आए युवाओं की उपस्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से उनके जुड़ाव की मूक गवाह बनी थी। जन्माष्टमी के दिव्प्य महोत्सव से समझ में आया कि श्रीकृष्ण का अवतार मात्र बाल लीला या महाभारत के लिए अवतार मात्र नहीं। प्रभु का अवतरण बाल लीला से लेकर द्वारिका गमन मात्र नहीं उसके व्यापक उद्देश्य थे, जिनकी अनुभूति दिव्य आयोजन से हुई। मटकी फोड़ और रास लीला पर नृत्य-नाटिकाएं, गुरु वंदना और श्री कृष्ण की मंगल आरती इस भव्य आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे। इन सभी प्रस्तुतियों का सबसे विशेष पक्ष इन मे निहित सेवा भावना थी| गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों में कोई भी इस कला में पारंगत, नाम, प्रसिद्धि व पैसे के लिए काम करने वाला पेड-प्रोफेशनल नहीं था अपितु सभी ब्रह्मज्ञानी शिष्य हैं। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे. पी. नड्डा, वी.एच.पी. के कार्यकारी अध्यक्ष अलोक कुमार,  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष एवं  विजय सांपला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा  श्याम जाजू, भाजपा के दुष्यंत कुमार गौतम, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद रमेश बिधूड़ी व प्रवेश वर्मा, संगठन मंत्री  सिद्धार्थन, विहिप के दिनेश जी, जसवंत यादव सह प्रभारी भा.ज.पा. (जम्मू-कश्मीर), आशीष सूद  उपाध्यक्ष,  विध्रायक जीव बब्बर व विजेंद्र गुप्ता, आई.ए. एस.  सत्यपाल, राजीव वर्मा,  जितेन्द्र सिंह शंटी,  जी,  अभिनेता एवं कॉमेडियन सुदेश लहरी सरीखी विभूति मौजूद रहीं। जे. पी. नड्डा जी ने  विशेष संबोधन में डी.जे.जे.एस. को श्री कृष्ण की लीलाओं के सच्चे सार से जनता को परिचित कराने के लिए  धन्यवाद दिया। उन्होंने दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *