जूही ने बढ़ाया आप का कुनबा

जूही ने बढ़ाया आप का कुनबा]
Share

जूही ने बढ़ाया आप का कुनबा, आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष (महिला विंग) जूही त्यागी संगठन का कुनवा बढ़ाने में लगी हैं। मेरठ कंकरखेड़ा  नंदपुरी में इसका नजरा देखने को मिला। भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। नई नंदपुरी में नितिन भारद्वाज ताकत दिखाई। इस मौके पर जूही त्यागी व अंकुश चौधरी ने  पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जिसमे प्रथम चौहान, प्रिंस कुमार ,आकाश कुमार ,राहुल गिल, रोहित कुमार, मोहित कुमार, अजय पाल, सचिन भारद्वाज, अभिनव चौहान, आशीष प्रजापति, निशांत,हैप्पी,सनी, आयुष, हनी ने पार्टी की सदस्यता ली। जूही त्यागी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा बौखलाई हुई है अरविंद केजरीवाल जी के काम से, दिल्ली के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की शिक्षा क्रांति से।  जिला अध्यक्ष जूही त्यागी ने सभी का आभार प्रकट किया। साथ ही नितिन भारद्वाज को जल्द ही पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर आम आदमी पार्टी जनता के असल मुद्दों पर काम करती है। जबकि दूसरे राजनीतिक दल आपको और हमें जाति,धर्म, संप्रदाय के नाम पर लड़ाने का, बांटने का काम करते हैं। हमने दिल्ली के अंदर बेहतरीन शिक्षा का मॉडल दिया। जिसकी तारीफ दुनिया के प्रतिष्ठित अखबारों में होती है। आप ने हमेशा ही माता बहनों व बेटियों का ध्यान रखा है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में  माताओं बहनों को फ्री बस की यात्रा, 200 यूनिट बिजली फ्री,  400 यूनिट हाफ,  20000 लीटर पानी फ्री दिया। केजरीवाल को आता है बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर काम करना। हिंदुस्तान में एकमात्र दिल्ली सरकार है जो मुनाफे का बजट देती है यह हम नहीं सीएजी की रिपोर्ट कहती है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष करण मारवाड़ी , जिले के महासचिव जी०एस० राजवंशी, मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा , जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव गायत्री दीक्षित, कार्यकारिणी सदस्य रोहित शर्मा, सुनील, अमित बागड़ी, महिला शक्ति के रूप में नाज़िया खान,रीना राणा, कविता चौहान,स्वेता चौहान , आशा देवी, रेखा शर्मा, शांता देवी,मनीषा देवी,संतोष देवी,दीपा कुमारी,प्रीति उपस्थित रही। दूसरे दलों से जो लोग आज आप में शामिल हुए है, उनका स्वागत किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *