सुशील गौतम अध्यक्ष-ओपी शर्मा संयुक्त सचिव

सुशील गौतम अध्यक्ष-ओपी शर्मा सचिव
Share

सुशील गौतम अध्यक्ष-ओपी शर्मा सचिव, बीएबी इंटर कालेज सुभाष बाजार मेरठ की प्रबंध समिति की बैठक में सेवानिवृत्त अपर आयुक्त बिक्रकर सुशील गौतम को अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट डा. ओपी शर्मा को कालेज का संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है।

वेद प्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त चले आ रहे पद सुशील गौतम को मनोनीत किया है। डा. ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष सुशील गौतम ने कार्य्रभार ग्रहण कर लिया है। डा. ओपी शर्मा एडवोकेट ने उम्मीद जाहिर की है कि सुशील कुमार गौतम के कार्यकाल में बीएबी तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रवाल सर होगा तथा शैक्षणिक क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा। इसमें विद्यालय व समाज का भी हित निहित है। प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता आदित्य शर्मा उपाध्यक्ष ने की। इसमें रजनीकांत शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, अशोक कुमार तिवारी, डा. ओपी शर्मा एडवोकेट, डा. एमपी शर्मा, संजय शर्मा, अमित शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, मनीष शर्मा, इंदु जी पंकज शर्मा, डा. प्रमोद शर्मा प्रधानाचार्य, हीरा लाल चंदेल, चंद्रभान आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. प्रेम कुमार शर्मा, हर्ष वर्धन राजवंशी, सीएम शर्मा, प्रदीप कुमार गोतम, राकेश मेाहन, विजय कुमार शर्मा एडवोकेट आदि बीएबी कालेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील गौतम व सेक्रेटरी डा. ओपी शर्मा एडवोकेट को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रबंधक रजीकांत शर्मा ने कहा कि आज का दिन बीएबी कालेज के लिए गर्व का दिन है। वहीं दूसरी ओर यदि डा. ओपी शर्मा एडवोकेट की यदि बात की जाए तो उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ओपी शर्मा बतौर के कुशल नेतृत्व व संरक्षण में सनातन ध्रर्म गर्ल्स इंटर कालेज बुढानागेट मेरठ शिक्षण के क्षेत्र मे काफी तेजी से प्रगति कर रहा है। डा. ओम प्रकाश शर्मा केवल एक कानूनविदर व सीनियर अधिवक्ता ही नहीं बल्कि अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। शिक्षण संस्थाओं के संचालन को लेकर सभी उनकी प्रतिभा का लोहा मानते हैं। इसका जीता जागता प्रमाण सतातन धर्म कन्या इंटर कालेज बुढानागेट मेरठ है। शीघ्र ही सुशील गौतम व डा. ओपी शर्मा से यह संवाददाता चैनल के लिए साक्षात्कार भी करेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *