दशमेश पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर लैब शुरू, दशमेश पब्लिक स्कूल,कंकर खेड़ा मेरठ में शुक्रवार को कम्प्यूटर लैब के शुभारम्भ के अवसर पर सुखमनी साहिब जी का पाठ,गुरबाणी कीर्तन के पश्चात अरदास कर कम्प्यूटर लैब का शुभारम्भ दशमेश स्कूल के मैनेजर गुरबचन सिह ढिल्लो एवं प्रेजिडेंट मनजीत सिंह कोछड़ ने सयुंक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर दशमेश पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा आनन्द एव दशमेश कन्या इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य जगविन्दर कौर एंव टीचर्स स्टाफ को बधाई देते हुए मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा आपकी मेहनत ने दशमेश स्कूल का गौरव बढ़ाया है। आधुनिक युग मे हर बच्चे के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा अति आवश्यक है! यहा पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हर बच्चे के लिए हमारी शुभकामनाऐ की वह यहा से शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय एव देश का नाम रौशन करे। प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य सुषमा आनन्द ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में आज संचार प्रणाली का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते हमारी निर्भरता भी जहां इस क्षेत्र में बढ़ती जा रही है वहीं संचार प्रौद्योगिकी भी आए दिन क्रांति के नए द्वार खोल रही है। ऐसे में सभी के लिए संचार क्रांति से क़दम से क़दम मिलाकर चलना जरूरी हो गया है। कंप्यूटर लैब का निरीक्षण करने के पश्चात कहा कि यह प्रयोगशाला पूर्ण रूप से मल्टीमीडिया आधारित है। जिसमें बच्चों को हर विषय का व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए स्पीकर के साथ प्रोजेक्टर भी लगे हैं। हर कंप्यूटर को कैमरे से जोड़ा गया है ताकि बच्चे एनिमेशन का अपना काम आसानी से कर सकें। बच्चों की सुविधा के मद्देनजर लैब में कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने के साथ इंटरनेट सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। पहले ही दिन कई बच्चों ने मल्टीमीडिया तकनीक के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजन मे मुख्य रूप से मंजू ढल,वीरा भट्टी,ममता तोमर,वंदना गुप्ता,तनु मिर्ग, रीनू बाला,अनिता आदि अध्यापिकाऐ उपस्थित रही आयोजन के उपरान्त उपस्थितजन मे प्रसाद वितरित किया गया। प्रेजिडेंट मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा कि दशमेश स्कूल व कालेज तेजी से शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इनका भविष्य उज्जवल है।