एमएलसी चुनाव-डीएम एसएसपी राउंड पर, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ-गाजियाबाद सीट के लिए शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतिजाम के बीच मतदान संपन्न हुआ। डीएम के बालाजी व एसएसपी प्रभाकर चौधरी सरीखे आला अधिकारी खुद राउंड पर थे। उन्होंने तमाम बूथों पर जाकर मतदान की व्यवस्था देखीं। कहीं से भी मतदान के दौरान किसी प्रकार की बदइंजामी की कोई खबर नहीं थी। मतदान पूरी तरह से शांति पूर्वक संपन्न हुआ। 34 मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान सकुशल, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ग से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी के बालाजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर वहां की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनपद मेरठ में 17 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। जिलाधिकारी ने बताया कि आज के मतदान में कुल 1678 में से 1660 मत पडें जो कि कुल 98.93 प्रतिशत है। इस चुनाव में प्रत्याशियों की यदि बात की जाए तो भाजपा ने इस सीट पर धर्मेन्द्र भाद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि सपा-रालोद गठबंधन की ओर से इस सीट पर सुनील रोहटा को मैदान में उतारा गया है। मतदान के मददे नजर दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान गठबंधन के प्रत्याशी सुनील रोहटा ने प्रशासन पर मतदाताओं को डराने धमकाने के भी आरोप लगाए। मतदान से पूर्व दोनों ही प्रत्याशी समर्थक मतदान केंद्रों पर जा डटे थे। भाजपा की ओर से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल राज्य सभा सांसद वीपी तोमर, बीना वाधवा, हर्ष गाेेेेयल, केेंट बाेेर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा के अलावा पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, एस त्रिपाठी, आर मांगलिक नगर निगम के तमाम पार्षद आदि भी वहां उपस्थित रहे।
रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह, मुकेश आदि उपस्थित रहे। सुनील रोहटा के चुनाव कार्यालय पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह] विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद, भोपाल सिंह गुर्जर, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गर्बीता पुनिया, साथ मे जिला पंचायत सदस्य दीपक गुन, तरीकत प्रधान नगला कुम्भा, गुलफाम सैफी, पप्पू गेझा, चौधरी ब्रह्मसिंह, राहुल टिमकिया, नसीर चौहान, नरेंद्र रघुनाथपुर, संजय पचगाँव, संटु गुन, नितिन ठाकुर, शांतनु चिकारा, प्रदीप चिकारा, सुशील चिकारा आदि उपस्तिथ रहे।